- Home
- States
- Other State News
- स्मृति ईरानी का चुनावी अंदाजः तमिलनाडु में खेला डांडिया और चलाया टू व्हीलर, फिर ऑटो में बैठकर निकली प्रचार पर
स्मृति ईरानी का चुनावी अंदाजः तमिलनाडु में खेला डांडिया और चलाया टू व्हीलर, फिर ऑटो में बैठकर निकली प्रचार पर
- FB
- TW
- Linkdin
स्मृति ईरानी ने कहा कि तमिलनाडु को भी विकास में भागीदार बनाना है तो मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशियों को जिताना होगा और अन्ना द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता सौंपनी होगी। गुजराती समाज की ओर से आयोजित उत्तर भारतीय समुदाय से मिलने के कार्यक्रम में ईरानी ने कहा कि कई साल पहले वह कमल हासन के साथ एक बहस में शामिल हुई थीं। हासन को अब वनाथि श्रीनिवासन के साथ विकास के मसलों पर बहस करनी चाहिए। उन्हें कोयंबटूर की समस्याओं और उनके निदान पर बात करनी चाहिए।
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं। तमिलनाडु में चुनाव एक ही चरण में 6 अप्रैल को होंगे और दो मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
यहां पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है। 2016 में AIADMK को 135 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) 88 सीटों पर सिमट गई थी।
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं। जहां एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि, 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
अन्नाद्रमुक भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है, जबकि एमके स्टालिन की द्रमुक ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है। कांग्रेस 25 सीटों और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, अभिनेता से नेता बने कमल हसन की पार्टी MNL भी चुनावी मैदान में है।