- Home
- Technology
- Tech News
- मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते समय कभी भी नहीं करें ये 8 गलती, एक भूल से धोना पड़ सकता है महंगे फोन से हाथ
मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते समय कभी भी नहीं करें ये 8 गलती, एक भूल से धोना पड़ सकता है महंगे फोन से हाथ
- FB
- TW
- Linkdin
नहीं करें फोन पूरा डिस्चार्ज होने का इंतजार
कई लोग अपना फोन चार्जिंग पर तब लगाते हैं, जब उनकी बैटरी एक या दो प्रतिशत या फोन बंद हो जाता है। इसे डीप डिस्चार्ज कहते हैं। लेकिन ये तरीका सही नहीं है। कभी भी मोबाइल को इतना डिस्चार्ज कर चार्ज में नहीं लगाना चाहिए। इससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।
फोन का चार्जर ही करें यूज
अक्सर लोग अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का यूज कर लेते हैं। ऐसा करने से आपके मोबाइल की बैटरी वीक हो जाती है। इसलिए आपके पास जिस कंपनी का मोबइल फोन है, उसका जो मॉडल है, आप उसी का चार्जर यूज करें।
रातभर नहीं चार्ज करें फोन
ज्यादातर लोग मोबाइल को रात में चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं, ताकि सुबह उनको फुल बैटरी मिल जाए। लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत होता है। किसी भी मोबाइल को चार्ज होने में आधे घंटे से लेकर 2 घंटे तक का समय लगता है, इस समय में आपके फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इससे ज्यादा समय तक फोन चार्जिंग पर लगाने से बैटरी फूल जाती है और खराब हो जाती है।
जरूरी नहीं 100% चार्ज हो बैटरी
कई लोग हमेशा अपने फोन की बैटरी 100% चार्ज रखते हैं, जबकि सही तरीका होता है, कि आप फोन को सिर्फ 80 फीसदी तक ही चार्ज करें। दरअसल, मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी लिथियम से बनी होती है। इसे फुल चार्ज की जरुरत नहीं होती है।
चार्ज पर लगाकर फोन यूज नहीं करें
यदि आपका फोन चार्जिंग पर लगा है और किसी का फोन आ रहा है, तो हमेशा इसे सॉकिट से निकाल कर ही फोन का रिसीव करें। इतना ही चार्ज करते वक्त आप किसी भी तरफ से फोन यूज नहीं करें। इससे बैटरी ओवरहीटेड यानी की गर्म हो जाती है। ये आपकी सेहत और फोन दोनों के लिए हानिकारक है।
गैप में फोन को चार्ज करें
मोबाइल को हमेशा थोड़ा-थोड़ा कर चार्ज करना चाहिए। 10 मिनट चार्ज में लगाने के बाद उसे चार्जिंग से हटा लें। फिर थोड़ी देर बाद इसे दोबारा चार्ज करें। ऐसे थोड़ी-थोड़ी देर से चार्ज करने पर बैटरी लंबे समय तक सही रहती है।
मोबाइल डेटा करें ऑफ
कोशिश करें कि फोन चार्ज करते समय फोन का डेटा बंद रखें। ऐसा करने से फोन जल्दी चार्ज हो जाता है और फोन की बैटरी खराब भी नहीं होती है।
कवर हटाकर चार्च करें फोन
आजकल लोग अपने फोन में बड़े-बड़े और डिजाइनर कवर लगाते हैं। लेकिन, जब आप मोबाइल चार्ज करते हैं तो इन्हें हटाकर ही चार्ज करें। कवर के साथ फोन चार्ज करने से मोबाइल के अंदर के कॉम्पोनेंट्स ज्यादा गरम होते है और मोबाइल को नुकसान पहुंच सकता है।