- Home
- Technology
- Tech News
- शख्स ने मात्र 8 हजार में ऑनलाइन ऑर्डर किया iPhone, सोचा- मिला है भारी डिस्काउंट लेकिन...
शख्स ने मात्र 8 हजार में ऑनलाइन ऑर्डर किया iPhone, सोचा- मिला है भारी डिस्काउंट लेकिन...
- FB
- TW
- Linkdin
मामला थाईलैंड से सामने आया। मलेशिया के एक जर्नल Oriental Daily Malaysia में छपी खबर के मुताबिक, यहां रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन अपने लिए आईफोन ख़रीदा था। उसे ऑनलाइन ये महंगा फोन मात्र 8 हजार रुपए में मिल रहा था। डील देखते ही शख्स ने आर्डर कर दिया।
डील देखने के बाद शख्स ने उसकी डिटेल भी नहीं पढ़ी थी। उसे लगा कि ऐसा ऑफर जाने उसे फिर मिलेगा या नहीं। ऐसे में बिना समय गवाए शख्स ने फोन ऑर्डर कर दिया। कुछ ही दिनों के बाद उसे पैकेट डिलीवर किया गया।
जब उसका पैकेट आया, तो उसने पाया कि आईफोन का ये पैकेट काफी बड़ा है। उसे समझ ही नहीं आया कि उसका फोन इतने बड़े पैकेट में क्यों भेजा गया है? सारा मामला क्लियर हुआ जब उसने पैकेट खोला। अंदर फोन की जगह आईफोन की तरह दिखने वाला स्टडी टेबल था।
दरअसल, ऑनलाइन इस आईफोन की तरह दिखने वाले टेबल को देखकर शख्स ने इसे आईफोन ही समझ लिया था। इसके बाद आईफोन को ऑर्डर कर दिया। इस टेबल का शेप आईफोन की तरह था। पैकेट खोलने के बाद उसे अपनी गलती का अंदाजा हुआ।
हालांकि, शख्स इस टेबल की डिलीवरी पर भी काफी खुश है। उसने टेबल के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की। ये टेबल आईफोन 6s के शेप का है। इसका साइज काफी बड़ा है। इसका कलर रोज गोल्ड है। शख्स ने इसे रिप्लेस करने की रिक्वेस्ट करने से मना कर दिया है। वो अपने इस आईफोन से काफी खुश है।