- Home
- Technology
- Tech News
- PUBG को टक्कर देता मेड इन इंडिया FAUG गेम, खेलने से पहले जान लें क्या है खासियत
PUBG को टक्कर देता मेड इन इंडिया FAUG गेम, खेलने से पहले जान लें क्या है खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले आपको बता दें कि FAUG का नाम भले ही PUBG के जैसा लगता है, लेकिन ये गेम पबजी जैसा नहीं है। इसमें कई सारी चीजें अलग है और इसका गेम प्ले भी पूरी तरह से अलग है।
FAUG गेम को अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर लॉन्च किया गया है। Apple iPhone यूजर्स को गेम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
इस गेम को खेलने के लिए आपको स्मार्टफोन को वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा और आपके फोन भी कम से कम 20 प्रतिशत चार्ज होना चाहिए।
FAUG में बैटल रॉयल मोड नहीं है मगर गेम को स्टोरी मोड में गलवाल घाटी एपिसोड के साथ खेला जा सकता है। यहां पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जबकि PUBG मोबाइल में इरेंगल, मिरामार, वेकेंडी जैसे काल्पनिक मैप्स शामिल है।
बता दें कि FAUG गेम में सिर्फ सिंगल प्लेयर कैंपेन मोड दिया गया है। जबकि PUBG में क्लासिक, आरकेड, इवो-ग्राउंड या एरिना शामिल थे, जो सिंगल, डबल या चार लोग साथ खेल सकते हैं। हलांकि nCore Games डेवलपर्स ने कहा है कि FAUG में भी बैटल रॉयल और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड्स का सपोर्ट भी फ्यूचर अपडेट के साथ दिया जाएगा।
FAUG गेम में दुश्मन को हाथ से मारा जा सकता है। साथ ही प्लेयर को नुकूली तार के बैट, कुल्हाड़ी भी अटैक के लिए मिलती है। वहीं, PUBG मोबाइल एक शूटिंग गेम है, जिसमें melee अटैक भी दिया गया है। इसमें प्लेयर्स को कई तरह की गन मिलती है।
FAUG गेम रियल घटना पर बेस्ड है। इसी वजह से इसमें गन नहीं दिया गया है, क्योंकि भारत-चीन के बीच समझौते के तहत LAC पर गन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।
इसका गेम का साइज 460MB ऐसे में गेम को डाउनलोड करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि, आपके स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज में फ्री स्पेस हो।
फिलहाल FAUG गेम को तीन भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में लॉन्च किया गया है। लेकिन बाद में इस गेम को बाद में भोजपुरी, मलयालम, बंगाली और अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा।