- Home
- Technology
- Tech News
- बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन, 5 Tips को अपनाते ही बढ़ जाएगी मोबाइल की बैटरी Life
बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन, 5 Tips को अपनाते ही बढ़ जाएगी मोबाइल की बैटरी Life
- FB
- TW
- Linkdin
स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करना काफी अनोयिंग लगता है। फोन की बैटरी ना हो तो जिंदगी चार्जिंग पॉइंट तक ही सिमट कर रह जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिससे आप अपने फोन की बैटरी बढ़ा सकते हैं।
अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो चेक करें कि आपका जीपीएस लोकेशन ऑन तो नहीं है। इसके ऑन होने से बैटरी जल्दी खर्च होती है। दरअसल, जीपीएस काफी प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल करता है। ऐसे में बैटरी ड्रेन होने लगती है। सेटिंग्स में जाकर इसे ऑफ़ कर दें।
अब ना सिर्फ ऐप्स बल्कि कई स्मार्टफोन्स में भी डार्क मोड आ गया है। इसमें स्क्रीन डार्क हो जाती है। इससे बैटरी बचती है। अगर आप बैटरी बचाना चाहते हैं तो फोन को डार्क मोड पर कर दें।
कई बार हमारे मोबाइल में कई सारे बैकग्राउंड ऐप्स एक्टिव होते हैं। ये ऐप्स भी जमकर बैटरी खाते हैं। जब हम ऐप को क्लोज करते हैं, तब वो बैकग्राउंड में एक्टिव ही रहते हैं और बैटरी खाते रहते हैं। ऐसे में इन्हें आप ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर 'Don't run in background' ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
कई बार कुछ ऐप्स बग की वजह से ज्यादा बैटरी खाते हैं। ऐसे में फोन की सेटिंग में जाकर बैटरी में जाएं। और पावर यूजेस में चेक करें कि कौन सी ऐप ज्यादा बैटरी खा रही है। अगर आप उस ऐप को डिलीट कर देंगे तो आपकी बैटरी बचने लगेगी।
अब कई ऐप्स ने अपना लाइट वर्जन निकाल दिया है। इसमें फेसबुक लाइट भी मौजूद है। ये ऐप्स फोन में कम स्टोरेज लेते हैं और बेहद कम बैटरी और प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन्हें डाउनलोड कर आप फोन की बैटरी बचा सकते हैं।