- Home
- Technology
- Tech News
- Infinix Day Sale: मात्र 1 रुपए में मिल रहे हैं ये Earbuds, इस जगह से तुरंत कर दें ऑर्डर
Infinix Day Sale: मात्र 1 रुपए में मिल रहे हैं ये Earbuds, इस जगह से तुरंत कर दें ऑर्डर
- FB
- TW
- Linkdin
बजट फ्रेंडली कंपली Infinix ने अपनी एक्सक्लूसिव ‘Infinix Day Sale’ की शुरू कर दी है, जो कि 16 जनवरी तक चलेगी। ग्राहक इसके फोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Infinix Days sale के दौरान आप महज एक रुपए में ईयरबड्स भी खरीद सकते हैं। जी हां, सिर्फ 1 रुपए में। आप सोच रहे होंगे की आजकल 1 रुपए में आता क्या है? तो आपको बता दें कि Infinix कंपनी अपनी रीच बढ़ाने के लिए धांसू ऑफर लेकर आई है।
बता दें कि इस ऑफर के जरिए आप Infinix Hot 9, Infinix Hot 9 Pro और Infinix Note 7 फोन को बेहद भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आपको SNOKOR iRocker Bluetooth earbuds केवल 1 रुपए में खरीदने का मौका भी मिल रहा है। इस ईयरबड की कीमत वैस तो 1,499 रुपए है, लेकिन अगर आप ऊपर दिए गए फोन में से कोई भी फोन खरीदते है, तो आपको ये ईयरबड मात्रा 1 रुपए में मिल जाएंगे।
अगर फोन की कीमतों की बात की जाए, तो कंपनी इसपर भी डिस्काउंट दे रही है। Infinix Hot 9 की कीमत 9,499 रुपए, Infinix Hot 9 Pro की कीमत 10,499 रुपए और Infinix Note 7 की कीमत 10,999 रुपए है।
ये ऑफर केवल 16 जनवरी तक ही वैलिड है, इसलिए जो भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहता है, वो शनिवार रात 12 से पहले अपना ऑर्डर प्लेस कर लें।