- Home
- Technology
- Tech News
- अब इस मोबाइल से भी हो सकती है आपकी कोरोना की जांच ! इतने कम प्राइज में दे रहा थर्मल स्क्रीनिंग का फीचर
अब इस मोबाइल से भी हो सकती है आपकी कोरोना की जांच ! इतने कम प्राइज में दे रहा थर्मल स्क्रीनिंग का फीचर
- FB
- TW
- Linkdin
स्मार्टफोन कंपनियां अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए नए-नए फीचर के साथ अपने फोन लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में आईटेल कंपनी ने एक अनोखे फीचर्स के साथ फोन लॉन्च किया है।
कोरोनाकाल में अब तक आपने थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए लोगों के शरीर का तापमान मापते हुए देखा होगा। लेकिन अब स्मार्टफोन के माध्यम से भी आपके शरीर का तापमान मापा जा सकेगा।
itel नाम की कंपनी ने itel Fit Thermo एडिशन लॉन्च किया है। इस फोन के माध्यम से लोगों का बॉडी टेम्परेचर मापा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो कोरोनावायरस के दौर में काफी कारगर साबित हो सकता है।
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 1.8 इंच का ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में लाइट ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू इन 3 कलर ऑप्शंस दिए गए है। यह फीचर फोन आठ रीजनल लैंग्वेज (इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगू, कन्नड़, गुजराती) सपॉर्ट करता है।
इसके अलावा इसमें बड़ी D5 LED टॉर्च भी दिया गया है। इस फोन की बैटरी 1,000 mAh की है, साथ ही इसमें सुपर बैटरी मोड का भी ऑप्शन है। इस फोन में रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रिकॉर्डिंग और वायरलेस FM जैसे फीचर शामिल है।
इस फोन का सबसे बड़ा फीचर तो इसकी थर्मल स्क्रीनिंग है। बता दें कि यूजर जब कैमरे के पास लगे थर्मो सेंसर के नीचे कलाई रखता है तो सेंसर बॉडी टेम्प्रेचर रीडिंग करता है और इसे सेल्सियस और फॉरेनहाइट दोनों में बताता है। इतना ही नहीं तापमान जांचने के बाद फोन उसका परिणाम बोलकर सुनाता है।
अगर itel Fit Thermo की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत काफी कम है। ये फोन आपको मात्र 1049 रुपए में मिलेगा। इस फोन की खरीद पर 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी और 12 महीनों की गारंटी भी है।