- Home
- Technology
- Tech News
- अगर एक्सेप्ट नहीं करना चाहते हैं Whatsapp की नई पॉलिसी तो यहां जानें कैसे करें अकाउंट को डिलीट
अगर एक्सेप्ट नहीं करना चाहते हैं Whatsapp की नई पॉलिसी तो यहां जानें कैसे करें अकाउंट को डिलीट
- FB
- TW
- Linkdin
पहले व्हाट्सअप का सारा डेटा सुरक्षित करें
अगर आप व्हाट्सअप प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स ऑफ सर्विसेस को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं तो पहले व्हाट्सअप का सारा डेटा सुरक्षित जगह पर रख लें। इसके लिए आपको व्हाट्सअप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाना होगा। इसमें आपको एक Account Info का ऑप्शन मिलेगा। उसे सेलेक्ट और स्वीकार करें।
HTML फोर्मेट फाइल में अकाउंट की जानकारी मिलेगी
Whatsapp के पास आपकी रिपोर्ट तैयार रहेगी और आप नोटिफिकेशन पाएंगे। इसके बाद आप फिर से सेटिंग के ऑप्शन में जाएं। फिर आपको एक HTML फोर्मेट फाइल में अकाउंट की जानकारी जैसे फोन नंबर, कॉन्टेक्ट नंबर्स, ईमेल, स्टेटस, डिस्प्ले फोटो, डिवाइस डिटेल मिलेगी।
कैसे करें Whatsapp को डिलीट
इसके बाद अब Whatsapp अकाउंट को डिलीट करने के लिए व्हाटसअप सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं। जहां पर आप अकाउंट को डिलीट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
डिलीट के ऑप्शन से पहले मिलेगा रिवैरिफाई का ऑप्शन
Whatsapp फोन नंबर के साथ एक बार फिर से वैरिफाई करता है कि इसी नंबर के व्हाटसअप अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। इसे स्वीकार करने के बाद आपको 'Delete My Account' का ऑप्शन मिलेगा। ध्यान रहे इसके बाद आपको किसी भी तरह का बैकअप सपोर्ट नहीं दिया जाता है।
90 दिनों का है Whatsapp के डिलीट करने का प्रोसेस
Whatsapp को डिलीट करने का पूरा प्रोसेस 90 दिनों तक का है। 90 दिनों के बाद भी आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स भी 90 तक ही रहती है। इस प्रोसेस के बाद आपकी कोई भी जानकारी ज्यादा समय तक कंपनी के पास नहीं रहती है।