- Home
- Technology
- Tech News
- अब हवा से गिलास में भर सकेंगे शुद्ध पानी, मणिपुर की 9 साल की बच्ची ने तैयार की अनोखी डिवाइस
अब हवा से गिलास में भर सकेंगे शुद्ध पानी, मणिपुर की 9 साल की बच्ची ने तैयार की अनोखी डिवाइस
टेक डेस्क: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। लंबे समय से देश ने ऐसे कई टैलेंट सामने लाए हैं, जिसके बाद देश का नाम दुनिया में मशहूर हुआ है। अभी जब सारी दुनिया साफ़ पानी के लिए परेशान है, तब मणिपुर की रहने वाली 9 साल की एक बच्ची ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसके जरिये हवा से शुद्ध पानी निकाला जा सकता है। 9 साल की इस पर्यावरण एक्टिविस्ट द्वारा बनाया गया यंत्र सोलर एनर्जी से चलता है। इस आविष्कार से शुद्ध पानी की समस्या का हल निकाला जा सकता है।

9 साल की लिसीप्रिया कंगूजाम मणिपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने इतनी कम उम्र में ही पर्यावरण को बचाने के लिए कई काम किये हैं। अब हवा से शुद्ध पानी निकालने की मशीन बना वो चर्चा में आ गई हैं।
भारत में पानी की समस्या काफी विकराल है। कई हिस्सों में जलस्तर बेहद नीचे जा चुका है। अगर नीति आयोग की रिपोर्ट को मानें तो देश के 60 करोड़ लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, आने वाले समय में देश के कई राज्यों में पीने के पानी की किल्लत हो जाएगी। इसमें देश की राजधानी का नाम सबसे ऊपर है। फिलहाल भारत पानी की क्वालिटी के ग्लोबल इंडेक्स में 122 देशों की लिस्ट में 120वे नंबर पर है।
देश में पानी की ऐसी किल्लत के बीच मणिपुर की लिसीप्रिया कंगूजाम द्वारा बनाई गई ये मशीन काफी कारगर साबित हो सकती है। इस मशीन से हवा को पानी में कन्वर्ट किया जा सकता है।
इस मशीन का नाम है सुकिफू 2 रखा है। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसे किसी भी जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। लिसीप्रिया कंगूजाम ने एक वीडियो पोस्ट कर इसका उपयोग करना सिखाया।
वीडियो में लिसीप्रिया कंगूजाम ने दिखाया कि ये मशीन 1 घंटे में हवा से 150 मिलीलीटर पानी बना लेती है। साथ ही सीए एक लीटर पानी बनाने के लिए सात से आठ घंटे लगते हैं।
अपने आविष्कार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए लिसीप्रिया कंगूजाम ने बताया कि इससे एक दिन में एक गैलन पानी निकाला जा सकता है। जहां पानी की समस्या है वहां ये मशीन काफी कारगर हो सकती है।
लोगों ने लिसीप्रिया कंगूजाम के इस नए आविष्कार की काफी सराहना की। ये मशीन हवा में मौजूद भाप को पानी में बदलता है। साथ ही मशीन में मौजूद सिस्टम इसकी गंदगी को खत्म कर शुद्ध पानी देता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News