- Home
- Technology
- Tech News
- Motorola ने लॉन्च किया दमदार फोन, 9,499 रुपये में मिल रहे शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन
Motorola ने लॉन्च किया दमदार फोन, 9,499 रुपये में मिल रहे शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन
- FB
- TW
- Linkdin
Motorola Moto E40 की कीमत 9499 रुपये है। ये फोन आप 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकते हैं। इस शानदार मोबाइल फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है, इसे कार्बन गे और पिंक क्ले कलर में खरीदा जा सकता है।
शानदार कैमरा सेटअप
Motorola Moto E40 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बेहतरीन स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने बताया कि मोटोरोला के फोन अपनी मजबूती के लिए भी जाने जाते हैं। Motorola Moto E40 प्लास्टिक की मजबूत बॉडी दी गई है। ये स्मार्टफोन आईपी 52 सर्टिफिकेशन के साथ दिया जा रहा है, जो इसे स्प्लैश रेसिस्टेंस बनाता है। इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है, जो 720 x 1600 पिक्सल के साथ आता है। इसमें 90hz के रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के दिया गया है, इसके जरिए स्क्रॉलिंग और गेमिंग आसान हो जाती है। ( फाइल फोटो)
स्मार्टफोन की सभी खूबियां है मौजूद
Motorola Moto E40 में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से स्विच दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट इसमें है। टाइप सी यूएसबी पोर्ट मौजूद है।
4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
Motorola Moto E40 में UNISOC T700 चिपसेट लगाया गया है। 9499 रुपये वाले इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 11 बेस्ड मोटोरोला के My UX UI पर रन करता है। इसमें डुअल सिम दी गई है। ध्यान रहे ये फोन 4जी सपोर्ट के साथ आता है। (फाइल फोटो)