- Home
- Technology
- Tech News
- इस दिन से FREE हो रहा है Netflix! बिना एक फूटी कौड़ी खर्च किये देखें अनलिमिटेड फिल्में और सीरीज
इस दिन से FREE हो रहा है Netflix! बिना एक फूटी कौड़ी खर्च किये देखें अनलिमिटेड फिल्में और सीरीज
टेक डेस्क: भारत में धीरे-धीरे नेटफ्लिक्स ने अपनी जगह बना ली। वैसे तो ऐमज़ॉन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार के अलावा कई चैनल्स ने भी अपने ऐप लांच कर दिए हैं लेकिन नेटफ्लिक्स का जलवा अब भी बरकरार है। हालांकि, नेटफ्लिक्स के लिए लोगों को सिंगल स्क्रीन के लिए 199 रुपए प्रति महीने खर्च करने पड़ते हैं। जबकि चार स्क्रीन के लिए ये अमाउंट और बढ़ जाता है। यानी अगर एक आईडी से चार लोग लॉग इन करें, तो इसके लिए 499 रुपए खर्च खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अब आपको नेटफ्लिक्स के लिए एक रुपए खर्च करने की जरुरत नहीं है। जी हां, नेटफ्लिक्स लोगों के लिए विंटर्स ऑफर लाया है। इसमें आप दो दिन के लिए अनलिमटेड मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं, वो भी बिलकुल मुफ्त। जी हां, आइये आपको बताते हैं, क्या है ये ऑफर...
| Published : Nov 16 2020, 12:32 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आप भी विंटर्स में रजाई के अंदर घुसकर नेटफ्लिक्स एंड चिल करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। नेटफ्लिक्स अपने फैंस के लिए लेकर आया है फ्री सब्सक्रिप्शन ऑप्शन। इसमें लोगों को दो दिन के लिए हर सुविधा मुफ्त मिलेगी।
ये सुविधा नए यूजर्स को 30 दिन के फ्री सर्विस के अलावा है। इसका मतलब है कि अगर आप नेटफ्लिक्स के नए यूजर नहीं है तो भी आपको दो दिन के लिए हर सीरीज और मूवीज फ्री में देखने को मिलेगी।
नेटफ्लिक्स के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर ग्रेग पीटर्स ने बताया कि कंपनी चाहती थी हर किसी को पता होने चाहिए कि नेटफ्लिक्स में कैसी सीरीज आती है? इसके लिए कंपनी ने इसे दो दिन के लिए मुफ्त करने का फैसला किया।
इसके लिए आपको सिर्फ नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करना है और साइन अप करना है। इसके बाद आप दो दिन के लिए हर मूवी और सीरीज का मजा मुफ्त में उठा सकते हैं। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने डेट अनाउंस कर दी है।
कोई भी शख्स 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक फ्री नेटफ्लिक्स एक्सेस कर सकता है। इस ऑफर के पीछे मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐप तक लेकर आना। कंपनी को उम्मीद है कि ६ दिसंबर के बाद कई नए यूजर्स इसकी सब्सक्रिप्शन लेंगे।
अभी अगर कोई नया यूजर नेटफ्लिक्स के लिए साइन अप करता है तो उसे 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है। इसके बाद वो या तो इसे रिन्यू करवाता है या फिर कैंसिल कर सकता है।
भारत में अभी नेटफ्लिक्स के कई सब्सक्रिप्शन ऑप्शन मौजूद हैं। आप चाहें तो 199 से लेकर 799 तक का प्लान ले सकते हैं। इसमें अलग-अलग स्क्रीन की वैल्यू मौजूद है।