- Home
- Technology
- Tech News
- Nokia XR20 को फेंको, पटको, पानी में डुबा दो, नहीं होगा खराब, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी के साथ लॉन्च
Nokia XR20 को फेंको, पटको, पानी में डुबा दो, नहीं होगा खराब, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी के साथ लॉन्च
- FB
- TW
- Linkdin
पानी के अंदर भी खराब नहीं होगा मोबाइल
नोकिया का दावा है कि इस मोबाइल को एक घंटे तक पानी के अंदर रखा जा सकता है। नोकिया के इस मोबाइल को ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। ये मोबाइल आसानी से टूटेगा फूटेगा नहीं, यानि बच्चों के हाथ में भी ये मोबाइल सुरक्षित रहेगा। नोकिया के इस मोबाइल की कीमत 46,999 रुपये है।
नोकिया पावर इयरबड्स लाइट मुफ्त मिलेंगे
नोकिया ने इस मोबाइल की लॉन्चिंग पर बड़ा गिफ्ट का ऐलान किया है। इस फोन की लॉन्चिंग के दौरान खरीदने पर 3,599 रुपये का नोकिया पावर इयरबड्स लाइट मुफ्त में मिलेगा। वहीं कंपनी ने ऐलान किया है कि इस फोन को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को फ्री में एक साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान दिया जाएगा ।
नोकिया XR20 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नोकिया के इस मोबाइल में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस शानदार मोबाइल में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के शौकीनों को मिलता है शानदार कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को लिए इस मोबाइल फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर भी दिया गया है। फोन में मिलने वाले कैमरा ऑप्टिक्स Zeiss के हैं। फोन के कैमरा में आपको ऐक्शन कैम मोड भी मिलेगा, जो काफी स्थिर फोटो खींचने में मदद करता है।
5G, 4G LTE को करेगा सपोर्ट
नोकिया XR20 को साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। इसमें लांग सर्विस देने के लिए 4,630mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/A-GPS, NavIC, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।
नोकिया XR20 मोबाइल आसानी से टूटेगा फूटेगा नहीं, यानि बच्चों के हाथ में भी ये मोबाइल सुरक्षित रहेगा। ये मोबाइल आसानी से टूटेगा फूटेगा नहीं, यानि बच्चों के हाथ में भी ये मोबाइल सुरक्षित रहेगा। आप ये मोबाइल लेकर बच्चों की तरफ से निश्चिंत हो जाएंगे।