- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp में अब चार से ज्यादा लोग एक-साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, जल्द आएगा नया फीचर
WhatsApp में अब चार से ज्यादा लोग एक-साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, जल्द आएगा नया फीचर
- FB
- TW
- Linkdin
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश कर सकती है जिसके जरिए वीडियो कॉलिंग पर पार्टिसिपेंट लिस्ट को बढ़ाया जा सकेगा। इसका सीधा मतलब है कि इस फीचर के जरिए 4 से ज्यादा लोग एक साथ WhatsApp वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। (प्रतीकात्मक फोटो)
अंदाजा लगाया जा रहा है कि WhatsApp यह बदलाव COVID-19 के चलते अपने घरों से काम कर रहे लोगों के लिए कर रहा है।
कंपनी अपने नए अपडेट में पार्टिसिपेंट लिस्ट को बढ़ा कर 4 से 6 या 8 कर सकती है। हालांकि, इसमें भी ज्यादा लोगों को शामिल नहीं किया जा सकता लेकिन सुरक्षा के लिहाज से देखें तो यह फीचर गोपनीय चीजों की मीटिंग के लिए उपयोगी होगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
इस फीचर को कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल WABetaInfo की रिपोर्ट में नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इस फीचर को पेश करेगी
इसके अलावा कंपनी मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को भी अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फीचर पर पिछले काफी समय से काम कर रही है।