- Home
- Technology
- Tech News
- Apple को टक्कर देने मार्केट में आया One+ का शानदार फोन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
Apple को टक्कर देने मार्केट में आया One+ का शानदार फोन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
- FB
- TW
- Linkdin
वनप्लस आज भारत में अपने मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप वनप्लस 9 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च इवेंट को शाम 7:30 बजे कंपनी की वेबसाइट और YouTube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
वनप्लस 9 भारत में दो वेरिएंट में आएगा, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज होगा। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 49,999 रुपये और 59,999 रुपये होगी।
जानकारी के अनुसार, इन फोन्स में आपको 3 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। जिसमें, एस्ट्रल ब्लैक, विंटर मिस्ट, और आर्कटिक स्काई जैसे कलर वेरिएंट आपको उपलब्ध हो सकते है।
वहीं, OnePlus 9 Pro की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये के आसपास हो सकती है। वनप्लस 9 प्रो भी 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ दो ऑप्शन में आएगा। इनकी कीमत क्रमशः 64,999 रुपये और 69,999 रुपये हो सकती है। यह स्टेलर ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और पाइन ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है।
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 16MP सेल्फी कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही 120Hz डिस्प्ले और 48MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया जा सकता है।
एप्पल और अन्य कंपनियों की तरह वनप्लस भी डिजिटल वॉच लॉन्च करने वाला है। कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस वॉच की कीमत 9,999 रुपये तक रखी जा सकती है। इस वॉच में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और नया स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया जा सकता है।