- Home
- Technology
- Tech News
- OTT subscription से लेकर Earbuds तक ये शानदार गिफ्ट बना देंगे आपकी बहन की राखी को और भी हैप्पी
OTT subscription से लेकर Earbuds तक ये शानदार गिफ्ट बना देंगे आपकी बहन की राखी को और भी हैप्पी
- FB
- TW
- Linkdin
इस डिजिटल युग में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आपकी बहन के लिए सबसे अच्छा डिजिटल गिफ्ट OTT सब्सक्रिप्शन होगा। अमेजन प्राइम से लेकर जी 5 तक ये प्लान आपको 499 से लेकर 2000 तक मिल सकते हैं।
आजकल स्मार्टवॉच का बहुत ज्यादा ट्रेंड है। इस रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन को उसके पसंदीदा ब्रांड की स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। ये स्मार्टवॉच 1500 से शुरू होकर 25000 तक आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
राखी पर अपनी बहने को ईयरबड्स गिफ्ट में देकर आप उसे खुश कर सकते हैं। ये बहुत आकर्षक और यूजफुल चीज होती है। इसकी कीमत भी 2,499 से शुरू हो जाती है।
यदि आपकी बहन को मेकअप करने का शौक है, तो आप उसे मेकअप ब्रश सेट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन साइट्स देख सकते हैं।
यदि आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है, तो उनके लिए एक लेटेस्ट फिटनेस बैंड एक उपयोगी गिफ्ट होगा। आप अपने बजट के अनुसार 1500 से लेकर 5000 तक इसे चुन सकते हैं।
बहन के लिए अच्छा बैग एक शानदार गिफ्ट हो सकता है। आप अपनी बहन को लदर, स्लिंग या साइड बैग दे सकते हैं। ये बैग्स भी आपको 1000 से लेकर 5000 हजार की रेंज में मिल जाएंगे।
आजकल लड़कियों को स्टाइलिश सनग्लासेस पहनने का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपनी बहन को एविएटर, कैट आई या सेलीब्रिटी स्टाइल चश्में गिफ्ट कर सकते हैं।
आपने अक्सर अपनी बहन को यह कहते हुए सुना होगा कि 'मेरे पास पहनने के लिए कुछ नहीं है' भले ही उसके पास कपड़ों से भरी अलमारी हो। ऐसे में आप उसके पसंदीदा डिजाइनर या ब्रांड की एक ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।