- Home
- Technology
- Tech News
- अब Whatsapp से भी कर सकते हैं JIO का रिचार्ज, बस फॉलो करनी होगी ये सिंपल स्टेप्स
अब Whatsapp से भी कर सकते हैं JIO का रिचार्ज, बस फॉलो करनी होगी ये सिंपल स्टेप्स
- FB
- TW
- Linkdin
रिलायंस जियो ने ट्वीट कर दी जानकारी
हाल ही में टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर जानकार दी, कि अब आप व्हाट्सएप के जरिए अपना जियो नंबर रिचार्ज कर सकते हैं।
जानें रिचार्ज करने की प्रोसेस
Whatsapp से अपने जियो फोन को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले 7000770007 नंबर को अपने फोन में सेव कर लें।
Hi लिखकर करें सेंड
जियो रिचार्ज का नंबर सेव करने के बाद WhatsApp अकाउंट ओपन करें और जियो के नंबर पर Hi लिखकर सेंड कर दें। इसके बाद रिचार्ज की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
इस तरह सिलेक्ट करें अपना प्लान
आपके मैसेज भेजने के बाद जियो की ओर से आपको सभी प्लान्स की जानकारी मिल जाएगी। आपको जितने रुपये वाला रिचार्ज करना है आप उसे सिलेक्ट कर लें।
ऐसे करें पमेंट
जियो नंबर रिचार्ज करने के लिए आपको WhatsApp पर पेमेंट के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसमें ई-वॉलेट, UPI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करना भी शामिल है।
WhatsApp से खरीदे jio SIM
अब आप WhatsApp के जरिए नया जियो सिम भी खरीद सकते हैं। साथ ही अपने पुराने नंबर को जियो में पोर्ट भी करवा सकते हैं। इसके लिए जब आप Hi लिखकर जियो के नंबर पर सेंड करेंगे, तो आपको ऑप्शन मिलेंगे। इसमें Jio सिम रिचार्ज, नया Jio सिम या MNP का उपयोग करने वाला पोर्ट-इन, Jio सिम के लिए सपोर्ट, JioFiber के लिए सपोर्ट, इंटरनेशनल रोमिंग और JioMart के लिए सपोर्ट का ऑप्शन आपको मिलता है।
इंग्लिश के साथ हिंदी भाषा का भी विकल्प
यह सर्विस फिलहाल में अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। इसमें और भाषाओं को शामिल किए जाने की संभावना है। भाषा बदलने के लिए आपको चेंज चैट लैंग्वेज (change chat language) के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद आप हिंदी या अंग्रेजी में से अपनी भाषा चुन सकते हैं। यूजर WhatsApp के जरिए अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
Covid-19 संबंधित मिलेगी जानकारी
WhatsApp यूजर को जियो के मेन मेन्यू में कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी जानकारी भी मिलती है। इसके लिए यूजर को अपना पिन कोड डालना होगा। इसके बाद आप आस-पास के वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं। 'vaccine information' का ऑप्शन सिलेक्ट कर आप वैक्सीन पात्रता, प्रक्रिया, साइड इफेक्ट और भी बहुत कुछ इससे संबंधित जान सकते हैं।