- Home
- Technology
- Tech News
- दुनिया का नंबर-2 'रईस' बना रहा ऐसी चिप, जो इंसान के दिमाग को कम्प्यूटर से कर देगी सीधे कनेक्ट
दुनिया का नंबर-2 'रईस' बना रहा ऐसी चिप, जो इंसान के दिमाग को कम्प्यूटर से कर देगी सीधे कनेक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
एलन मस्क का दावा है कि वे एक साल के भीतर ऐसी चिप तैयार कर लेंगे, जिसे इंसान के दिमाग में फिट कर दिया जाएगा। इससे इंसान का दिमाग सीधे कम्प्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा। इंसान क्या सोच रहा है, उसे पढ़ा जा सकेगा।
साउथ अफ्रीका में जन्मे 49 वर्षीय एलन मस्क ने अमेरिकन कॉमेडियन जोसेफ जैम्स रोगन यानी जो रोगन के पाडकास्ट शो में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंसान के दिमाग में यह चिप कोई डॉक्टर नहीं, बल्कि रोबोट सर्जरी करके लगाएगा। मस्क का दावा है कि अगले 25 साल में यह तकनीक फुल ब्रेन इंटरफेस के रूप में तैयार हो सकती है
चिप फिट करने के लिए इंसान की खोपड़ी से एक टुकड़ा निकाला जाएगा। रोबोट के जरिये इलेक्ट्रोड्स दिमाग में डाल दिए जाएंगे। इसमें डिवाइस जोड़ दी जाएगी। यानी सिर के ऊपर एक छोटा सा छेद रहेगा। मस्क का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों पर हावी न हो जाए, इसलिए यह प्रयोग किया जा रहा है।
बता दें कि मस्क की कंपनी न्यूरालिंक एक ऐसी थ्रेड यानी धागानुमा धातु बनाने पर भी काम रही है, जो ब्रेन सर्जरी में मददगार साबित होगी। यह इंसान के बाल के 10वें हिस्से के बराबर होगी।
मस्क का दावा है कि यह एक बंदर के सिर में वायरलेस इम्प्लांट हो चुका है। इसके जरिये बंदर अपने दिमाग का इस्तेमाल करके वीडियो गेम खेल सकता है। दिमाग के भीतर जो डिवाइस फिट की जाएगी, वो एक इंच मोटी होगी। मस्क का दावा है कि यह डिवाइस पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
बता दें कि एलन मस्क कुछ समय के लिए दुनिया के नंबर-1 रईस बन गए थे। उन्होंने अमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि अचानक टेस्ला के शेयर 8 फीसदी गिर गए और वे बेजॉस से पिछड़ गए। एलन मस्क अब बेजोस से 6 अरब डॉलर पीछे बताए जाते हैं। जेफ बेजॉस का नेटवर्थ करीब 182.1 अरब डॉलर है।
(खबर को प्रभावी दिखाने प्रतीकात्मक तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं)