- Home
- Technology
- Tech News
- अब फ्री में नहीं मिलेगा Google Photos का अनलिमिटेड बैकअप, 3 तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
अब फ्री में नहीं मिलेगा Google Photos का अनलिमिटेड बैकअप, 3 तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
- FB
- TW
- Linkdin
एक ही अकाउंट में होगा काउंट
गूगल के एक अकाउंट से गूगल ड्राइव, फोटो, जी मेल का यूज करते हैं तो इन तीनों के स्टोरेज को मिलाकर केवल 15 जीबी फ्री में मिलेगा। इससे आप गूगल में अनलिमिडेट फोटो अपलोड कर सकते थे।
कितना देना पड़ेगा पैसा
अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आ इसे गूगल से खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए गूगल ने गूगल वन नाम से एक ऐप्प भी लांच किया है। 100 जीबी स्टोरेज के लिए हर महीने 130 रुपए देने होंगे। एक साल के लिए 1300 रुपए। 200 जीबी के लिए हर महीने 210 और साल भर के लिए 2100, 2 टीबी के लिए महीने के 650 और साल भर के लिए 6500 रुपए दे सकते हैं। 10 टीबी के लिए 3250 रुपए हर महीने, 20 टीबी के लिए 6500 सौ रुपए महीने देने पड़ेंगे।
कैसे बचाएं अपना स्टोरेज
फोटो के ऑटो बैकअप को सबसे पहले आप बंद कर दें। इसमें इससे आपके सोशल मीडिया के फोटो स्टोर नहीं होंगे।
Gmail पर स्पैम मेल्स भी काफी आते हैं। ये काफी स्टोरेज ले लेते हैं। इसके लिए आप Gmail स्पैम मेल्स को क्लियर कर सकते हैं।
Google Drive भी काफी स्टोरेज लेता है। बड़े साइज की फाइल को डिलीट कर दें जिसका कोई यूज नहीं हो।
क्या खुद ही डिलीट हो जाएंगे आपके फोटो?
पॉलिसी में बदलाव के कारण बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि क्या Google Photos में जो आपकी तस्वीरें हैं क्या वो 1 जून के बाद डिलीट हो जाएंगी? Google अपने यूजर्स को कुल 15GB फ्री स्टोरेज स्पेस देता है। इस स्टोरेज स्पेस को Gmail, Google ड्राइव और Google Photos ऐप में बांटा गया है। 1 जून से पहले तक, अगर आप गूगल फोटोज पर कोई high resolution वाली फोटो अपलोड करते थे, तो इसकी गिनती 15 जीबी स्टोरेज में नहीं होती थी। नए नियम के तहत, 1 जून से इन तस्वीरों को भी 15GB फ्री कोटा में गिना जाएगा।
कब हुई थी इसकी शुरुआत
गूगल फोटोज की शुरुआत 6 साल पहले 28 मई, 2015 को हुई थी। ये फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस थी। तभी से ये सभी यूजर्स के लिए फ्री थी। इस पर हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियो अपलोड कर सकते थे।