- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp पर कौन छिप-छिपकर देख रहा है आपकी फोटो? इस तरीके से तुरंत पता लग जाएगा किसने कर ली है DP सेव
WhatsApp पर कौन छिप-छिपकर देख रहा है आपकी फोटो? इस तरीके से तुरंत पता लग जाएगा किसने कर ली है DP सेव
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp पर ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे पता चले कि किसी ने आपकी प्रोफाइल विजिट की है। ना कोई अलर्ट आता है ना कोई नोटिफिकेशन। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि एक तरीके से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है तो?
WhatsApp पर भले ही ये फीचर ना हो लेकिन प्ले स्टोर पर आपको WhatsTracker नाम का ऐप मिल जाएगा जो आपकी इस समस्या का समाधान कर देगा। इसे आप फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं।
इस ऐप को tamazons ने बनाया है जिसने WhatsApp Web भी बनाया है। इस ऐप में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो WhatsApp पर भी नहीं है। जैसे आप इसमें WhatsApp कॉन्टेक्ट्स के लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं।
आइये आपको बताते हैं कैसे काम करता है? सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आपको एक यूजर एग्रीमेंट दिखेगा। इसे कंटीन्यू कर आपको आगे बढ़ना है।
अब ऐप पर आपसे आपका नाम और देश का नाम पूछा जाएगा। इसकी डिटेल भरने के बाद आपको जेंडर भी भरना होगा। फिर सीधे साइन इन कर लीजिये।
अब आपके सामने ऐसी स्क्रीन खुलेगी। इसमें आपको कई तरह के सेक्शन नजर आएंगे, जहां से आप कई तरह की चीजें देख सकते हैं।
इसमें तीन केटेगरी साफ़ दिखाई देगी, जो कॉन्टेक्ट्स है। इसमें आपके सारे कॉन्टेक्ट्स होंगे। इसके आगे विजिटेड और विजिटर दिखेगा।
विजिटेड में उनकी प्रोफाइल होगी, जिनकी प्रोफाइल आपने देखी है। अगर आपने किसी की तस्वीर देखने के लिए उसकी प्रोफाइल पर क्लिक किया होगा, तो वो यहां दिख जाएगा।
विजिटर में पता चलेगा कि किसने आपकी प्रोफाइल को खोलकर विजिट किया है। आपको उनकी सारी डिटेल्स यहां मिल जाएगी। किसने आपकी तस्वीर देखी है, आपको पता चल जाएगा।
लीजिये अब आपको पता चल गया ना कि कौन देख रहा है आपकी प्रोफाइल फोटो। हालांकि, ये थर्ड पार्टी ऐप है, ऐसे में आप अपने डाटा को लेकर सतर्क रहे।