- Home
- Viral
- सावधान! अमेजन सर्विस प्रोवाइडर बनकर कोई आपको तो नहीं दे रहा धोखा, जानें कैसे हुई 4 करोड़ रुपए की ठगी
सावधान! अमेजन सर्विस प्रोवाइडर बनकर कोई आपको तो नहीं दे रहा धोखा, जानें कैसे हुई 4 करोड़ रुपए की ठगी
नई दिल्ली. अमेजन के नाम पर ग्राहकों से फोन कॉल पर ठगने वाले बड़े गिरोह का भंडोफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर को एक्सपोज किया और पांच महिलाओं सहित 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का आरोप है कि ये कथित तौर पर अमेरिका में रहने वाले लोगों को अमेजन कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बनकर ठगी करते थे। जानें 7 महीने तक कैसे करते रहे ठगी...

आरोपियों ने अब तक अमेरिका में रहने वाले ग्राहकों से 4 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने बताया कि खबर मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा, जो दक्षिणी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके से चलाया जा रहा था।
पुलिस ने कहा कि आरोपी अमेरिका में कस्टमर्स से यह दावा कर पैसे की ठगी कर रहे थे कि उनकी अमेजॉन आईडी हैक कर ली गई है।
शुरुआती जांच में पता चला कि ये फर्जी कॉल सेंटर पिछले सात महीनों से चल रहा था। ये औसत हर दिन कम से कम 6 अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे। पुलिस के मुताबिक, अब तक 1250 से अधिक ऐसे नागरिकों को ठगा गया है।
साउथ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर एक ऑफिस मिला, जहां से कॉल सेंटर में काम करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल की अवैध तकनीक का इस्तेमाल कर रहे थे। पूछताछ करने पर ये भी पता चला कि कॉल सेंटर बिना लाइसेंस के चल रहा था। कॉल सेंटर चलाने वालों के पास कोई डाक्युमेंट्स भी नहीं थे।
कैसे होती थी ठगी?
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अमेजॉन के कस्टमर्स के फोन नंबरों पर फेक मैसेज भेजते थे। फिर बताते थे कि उनकी अमेजन आईडी हैक कर ली गई है। कुछ देर में कस्टमर और अधिक जानकारी के लिए पूछते थे। ऐसे में वे AnyDesk एप्लिकेशन पर जोड़ लेते थे, जिससे वे उनके डेस्टॉप की सारी जानकारी ले लेते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक व्हाट्सएप ग्रुप में अमेरिका स्थित कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस ने 29 कंप्यूटर सिस्टम, 3 सर्वर, 2 इंटरनेट स्विच, 2 मोडेम के साथ दूसरे सामान भी जब्त किए हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News