- Home
- Viral
- Abhinandan: दुश्मन की आंखों में आंखे डाल घूर रहे थे, देखें पाकिस्तान में घुसने फिर वापस आने की पूरी कहानी
Abhinandan: दुश्मन की आंखों में आंखे डाल घूर रहे थे, देखें पाकिस्तान में घुसने फिर वापस आने की पूरी कहानी
नई दिल्ली. विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman)। ये नाम देश के लिए जितना गर्व से भर देने वाला है, दुश्मनों के लिए उतना ही ज्यादा डराने वाला। पाकिस्तान (Pakistan) ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने देखा था कि कैसे भारत का सपूत विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी अफसरों (Pakistani Officers) की आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया था। कैसे उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को खदेड़ा था। कैसे दुश्मनों के सामने ऊंचा कंधा और चौड़े सीने के साथ खड़े रहे। अब वे विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्थमान (Group Captain Abhinandan Varthaman) बन गए हैं। फरवरी 2019 में उन्होंने जो बहादुरी दिखाई, उसके लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित किया। बाईं आंख में लगी थी चोट, लेकिन दुश्मन को लगातार घूरते रहे..

पाकिस्तानी विमान को खदेड़ दिया था
अभिनंदन वर्धमान ने भारत के बालाकोट हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर एक F-16 को मार गिराया। हालांकि इस दौरान दुश्मन सेना ने उनके विमान को मार गिराया, जिसके बाद वे पड़ोसी देश में जा गिरे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। अभिनंदन तब विंग कमांडर थे।
आंखों में आंखे डालकर घूरते रहे थे अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन से पाकिस्तानी अधिकारियों ने कई सवाल किए। कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। लेकिन अभिनंदन ने उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनकी आंखों में आंखे डालकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
चाय के प्याले के साथ वायरल हुई थी तस्वीर
पाकिस्तान में रहने के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनकी एक आंख में चोट लगी थी। आंख लाल दिखाई दे रही थी। उनके एक हाथ में चाय का प्याला था। वीडियो में सुनाई दे रहा था कि उनसे पाकिस्तानी अधिकारी पूछ रहा है कि चाय कैसे बनी है।
सड़कों पर लग रहे थे अभिनंदन के जयकारे
भारत के दबाव में पाकिस्तान अभिनंदन को वापस करने पर मजबूर हो गया। जैमर लगी गाड़ियों से अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में लाया गया। उस दौरान पाकिस्तान की सड़कों पर भी लोग अभिनंदन को देखने के लिए जुटे हुए थे। सड़कों पर लोगों की भीड़ थी। भारत में भी लोग विंग कमांडर अभिनंदन को वापसी की दुआ मांग रहे थे।
ब्लू कोट, व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट में आए थे
सड़कों पर जहां से भी विंग कमांडर अभिनंदन का काफिला गुजरता था, वहां पर कई जगहों पर उनके जयकारे भी लग रहे थे। उन्हें रात में करीब 9 बजे जैमर लगी गाड़ियों से भारत लाया गया था। उस दौरान उन्होंने ब्लू कोट, व्हाइट शर्ट और ग्रे कलर का पैंट पहना था।
बाईं आंख के नीचे चोट के निशान मौजूद थे
भारत वापस आने पर विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा था कि मैं अपने वतन लौटकर बेहद खुश हूं। अभिनंदन जब भारत लौटे थे तो उनकी बाईं आंख के नीचे चोट के निशान थे। मौके पर भारतीय वायुसेना, हाईकमीशन और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे।
जब अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंचे थे तब भी उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्हें छोडने आए पाक रेंजर ने अभिनंदन की तरफ हाथ भी बढ़ाया, लेकिन उसे नजरअंदाज कर अभिनंदन बीएसएफ अफसरों के साथ आगे बढ़ गए। अभिनंदन का ये तरीका खासा चर्चित रहा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News