- Home
- Viral
- झमाझम बारिश के बाद पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, 10 फोटो में देखिए कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड का खूबसूरत नजारा
झमाझम बारिश के बाद पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, 10 फोटो में देखिए कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड का खूबसूरत नजारा
शिमला। दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के बाद अब पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो गई है और इसी के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हुई। हिमाचल में कुल्लू, शिमला, रोहतांग पास और लाहौल स्पीति में बर्फ गिरी। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं इसकी एक मनोरम झलक। पहाड़ों पर बारिश के बाद बर्फबारी हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर ठंड ने भी दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में अच्छी बारिश हुई, जबकि रोहतांग पास, लाहौल स्पीति और धौलाधार में बर्फबारी हुई है। कुल्लू में बारिश सोमवार से लगातार हो रही है। तेज बारिश की वजह से कई मंदिरों में भी पानी घुस गया है।

पहाड़ों पर बारिश के बाद बर्फबारी हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर ठंड ने भी दस्तक दे दी है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में अच्छी बारिश हुई, जबकि रोहतांग पास, लाहौल स्पीति और धौलाधार में बर्फबारी हुई है।
कुल्लू जिले में बारिश सोमवार से लगातार हो रही है। तेज बारिश की वजह से कई मंदिरों में भी पानी घुस गया है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, रोहतांग दर्रा में बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। वहीं, पर्यटकों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
हालांकि, लाहौल स्पीति में बर्फबारी इतनी अधिक नहीं हुई कि सड़कें बंद हो गई हों, मगर इसने मौसम पर जरूर असर डाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंड का असर दिखने लगेगा। वैसे, दिल्ली में अब भी बारिश हो रही है।
कश्मीर में भी पहाड़ों पर बर्फबारी हुई, मगर वहां आसमान साफ था और चमकदार धूप खिली हुई थी, जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा था।
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। हालांकि, दो साल से कोरोना की वजह से सब कुछ बंद करना पड़ा था।
कश्मीर में एक पर्यटक ने गाड़ी में जाते हुए बाहर हो रही बर्फबारी को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। यहां बर्फ अधिक गिरी है।
इसके अलावा, उत्तराखंड के भी कुछ इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है। हेमकुंड साहिब में बर्फ गिरने के बीच भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News