Air Force Day पर चंडीगढ़ में हुई शानदार परेड, 10 फोटो में देखिए वायुसेना का दम
चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना दिवस यानी इंडियन एयर फोर्स डे पर शनिवार को चंडीगढ़ में कई कार्यक्रम हुए। इंडियन एयर फोर्स के 90 साल पूरे होने पर वायु सेना प्रमुख ने सभी को बधाई भी दी। इस बार वायुसेना का मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में रखा गया था। यहां एयर फोर्स स्टेशन पर वायु सेना के जवानों ने परेड की। सुखना लेक पर हो रहे इस एयर शो में तेजस और राफेल सहित तमाम फाइटर जेट्स ने करतब दिखाए। आइए तस्वीरों में देखते हैं इसकी एक झलक।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि थीं, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
वायुसेना के एयर शो में सूय किरण विमानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं, सारंग टीम ने भी कई अनोखे करतब दिखाए।
एयर शो में राफेल, तेजस, जगुआर समेत कई फाइटर प्लेन ने करतब दिखाए, जिसे देखकर लोग हैरान भी थे और खुश भी।
सूर्य किरण टीम ने विमानों के करतब दिखाए, तो सारंग टीम ने आकाश में दिल का निशान बनाया, जिसे देखकर लोग चौंक गए।
एयर फोर्स डे पर परेड का आयोजन पहली बार गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाद चंडीगढ़ में आयोजित किया गया।
तेजस और राफेल जैसे फाइटर जेट आसमान में एक से एक करतब दिखाते रहे। एयर शो देखने के लिए करीब 35 हजार लोग पहुंचे थे।
चंडीगढ़ के सुखना लेक पर खूब भीड़ थी। वहीं, लड़ाकू विमानों के हैरान करने वाले करतब देख लोग रोमांचित हो रहे थे।
सुखना लेक पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों के देशभक्ति गीत भी बज रहे थे, जिस पर लोग झूमते देखे गए।
बता दें कि एयरफोर्स डे हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस साल वायुसेना ने अपने 90 साल पूरे कर लिए हैं।
एयर फोर्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायुसेना के दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News