किसी हीरोइन से कम नहीं फडणवीस की पत्नी, कांस 2022 में गिरा चुकी हैं बिजलियां
मुंबई। देवेंद्र फडणवीस पिछले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। पांच साल सरकार चलाई। इसके बाद मौजूदा विधानसभा चुनाव में भी बहुमत हासिल किया, मगर ऐन वक्त पर शिवसेना पलट गई। करीब ढाई साल सत्ता से बाहर रहे और जब आए तो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उप मुख्यमंत्री बनकर। हालांकि, पार्टी फैसले को मानने पर उनकी तारीफ भी काफी हुई। कल यानी 22 जुलाई को उनके जन्मदिन से पहले पत्नी अमृता फडणवीस के बारे में बात करेंगे, जो कदम-कदम पर उनका साथ देती है और अक्सर जहां, जैसी जरूरत हो, रूख अख्तियार कर लेती हैं। आइए तस्वीरों के जरिए उनसे जुड़ी बातें जानते हैं।

पिछले दिनों अमृता फडणवीस तब चर्चा में आईं, जब उनका करीब ढाई साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें जब फडणवीस का इस्तीफा देना तय हो गया, तब अमृता ने अपनी बात कुछ अलग अंदाज में कही थी।
अमृता ने ट्विटर पर शायराना अंदाज में कहा, पलट के आऊंगीी, शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं, मौसम जरा बदलने दे। उनका यह ट्वीट तब भी वायरल हुआ था और शिंदे सरकार आने के बाद फिर वायरल हुआ।
हालांकि, एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने और देवेंद्र फडणवीस के उप मुख्यमंत्री बनने पर अमृता ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को दिल से मुबारकबाद और शुभकामनाएं।
इससे पहले, बीते 22 जून को भी अमृता ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, एक था कपटी राजा। इसे एक राजनीतिक संदेश माना जा रहा था, जो आने वाले दिनों में उठने वाले तूफान को लेकर था। हालांकि, बाद में इसे उन्होंने डिलीट कर दिया था।
देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा फडणवीस है।
यही नहीं, अमृता फडणवीस ने इसी साल 24 अप्रैल को भी एक ट्वीट किया था, इसमें उन्होंने पोस्ट किया, बाला साहेब के नाम पे करते सभी अब रास लीला हैं, मैं करूं तो साला, कैरेक्टर ढीला है।
इससे पहले बीते 5 फरवरी को उनकी शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से भी सोशल मीडिया पर हल्की तकरार हो गई। अमृता के एक ट्वीट के जवाब में प्रियंका ने उन्हें बेस्ट कुतर्क का अवॉर्ड देने की बात कही थी। अमृता ने भी इस पर जवाब दिया था।
अमृता फडणवीस ने एक बार कहा था, देवेंद्र फडणवीस अक्सर रात को वेश बदलकर निकल जाते थे और कई बार तो ऐसे ड्रेस में होते कि मैं ही उन्हें नहीं पहचान पाती। यह एक सीक्रेट मिशन होता था।
अमृता ने बताया था कि देवेंद्र फडणवीस रात में कपड़े बदलकर एकनाथ शिंदे से मिलने जाते थे। वह रोज अलग-अलग कपड़े पहनते और आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाते, जिससे कोई उन्हें पहचान नहीं सके।
अमृता फडणवीस सोशल वर्कर के साथ-साथ बैंकर भी हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान वे रेड कॉरपेट पर वॉक करती नजर आई थीं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News