जिस लग्जरी रिसॉर्ट में काम करती थी अंकिता भंडारी, देखिए उसकी 10 भव्य फोटोज
हरिद्वार। हिमालयी राज्य उत्तराखंड से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। यहां राज्य सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता के बेटे को 19 साल की एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता का नाम विनोद आर्य है, जबकि उनके बेटे का नाम पुलकित आर्य है। चिल्ला नहर से जिस लड़की का शव पुलिस को मिला है, उसका नाम अंकिता भंडारी है। बताया जा रहा है पुलकित के रिसॉर्ट, जिसका नाम वनंतरा है, अंकिता वहां रिसेप्शनिस्ट थी। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस लग्जरी रिसॉर्ट की तस्वीरें।
| Published : Sep 24 2022, 12:42 PM IST / Updated: Sep 24 2022, 01:34 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस के अनुसार, यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित यमकेश्वर स्थित एक रिसॉर्ट का है। अंकिता नाम की लड़की का शव यहीं मिला है।
शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने ऋषिकेश के एम्स में डॉक्टरों से कराया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और खुलासा कर सकती है। इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
अंकिता के परिजनों ने बीते 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में इस संबंध में केस दर्ज किया था। इसके पहले सोशल मीडिया पर अभियान भी शुरू हो चुका था, जिसके बाद पुलिस दबाव में आ गई थी।
पुलिस ने जिन तीन लोगों को गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया, उनमें भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, वनंतरा नाम का यह रिसॉर्ट भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का है। पुलिस का कहना है कि पुलकित इस मामले में मुख्य आरोपी है।
वहीं, दूसरा गिरफ्तार शख्स सौरभ भास्कर रिसॉर्ट का मैनेजर है, जबकि अंकित गुप्ता नाम का तीसरा आरोपी शख्स इस रिसॉर्ट में असिस्टेंट मैनेजर पद पर काम कर रहा था।
भाजपा नेता विनोद आर्य हरिद्वार में रहते हैं। वह उत्तराखंड में भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं। पुलकित इस रिसॉर्ट का संचालन करता था।
यह रिसॉर्ट ऋषिकेश-चिल्ला मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित है। अंकिता इस रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वह यमकेश्वर ब्लॉक के डोभ श्रीकोट की रहने वाली है।
परिजनों का कहना है कि 19 सितंबर से वह लापता थी और उसका फोन भी नहीं लग रहा था। रिसॉर्ट प्रबंधन भी पूछने पर सही जवाब नहीं दे रहा था।
राज्य आपदा राहत बचाव दल और पुलिस की टीम को तलाशी के दौरान चिल्ला पॉवर हाउस के नहर से युवती का शव मिला। अंकिता के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है।