- Home
- Viral
- टॉयलेट सीट पर बैठे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में कुछ चुभा, उसने झुककर नीचे देखा तो अटक गई सांस...
टॉयलेट सीट पर बैठे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में कुछ चुभा, उसने झुककर नीचे देखा तो अटक गई सांस...
- FB
- TW
- Linkdin
मामला ग्रांज शहर का है। 65 साल का व्यक्ति सुबह-सुबह टॉयलेट गया, तभी उसे पड़ोस के पालतू अजगर ने काट लिया। पुलिस ने कहा कि वह आदमी टॉयलेट सीट पर बैठा था, तभी उसने अपने प्राइवेट पार्ट पर एक चुटकी महसूस किया। फिर नीचे देखा तो 5 फीट का अल्बिनो अजगर उसे घूर रहा था।
उस व्यक्ति ने तुरन्त अधिकारियों को बुलाया। वे स्नैक एक्सपर्ट के साथ वहां पहुंचे। इस बीच घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाया गया, ताकि उसका इलाज किया जा सके।
डॉक्टरों ने कहा कि सौभाग्य से अजगर जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन एक खतरा संक्रमित होने का था। इधर स्नैन एक्सपर्ट ने अजगर को पकड़ लिया। फिर उसे पड़ोसी को वापस कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति का अजगर था उसने अपने अपार्टमेंट में खास डिजाइन किए गए पिंजरों में कुल 11 गैर विषैले सांप और एक छिपकली रखा है। वह इस बात से अनजान था कि उसका एक साप भाग गया है।
अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस घटना के बाद पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके खिलाफ लापरवाही के आरोप में केस दर्ज हो सकता है।