- Home
- Viral
- कहीं 5 साल होटल तो कहीं हॉस्पिटल, Rani Kamalapati की तरह ऐसे हैं देश के चौंकाने वाले रेलवे स्टेशन
कहीं 5 साल होटल तो कहीं हॉस्पिटल, Rani Kamalapati की तरह ऐसे हैं देश के चौंकाने वाले रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (Rani Kamalapati Railway Station) का पीएम मोदी (PM Modi) लोकार्पण करेंगे। रेलवे स्टेशन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर तैयार किया गया है। इसी मॉडल पर अमृतसर, ग्वालियर, साबरमती में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार किए जाएंगे, जहां पर ट्रेन यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पेशन (IRSDC) कई रेलवे स्टेशनों को रेनोएट करने का काम कर रहा है। दिलचस्प बात ये है कि फ्यूचर में 110 रेलवे स्टेशनों को शानदार तरीके से बनाया जाएगा। देश के 10 रेलवे स्टेशन, जिन्हें एयरपोर्ट (World Class Railway Stations) की तरह तैयार किया जा रहा है...
| Published : Nov 15 2021, 11:38 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 09:05 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की लिस्ट में साबरमती रेलवे स्टेशन (Sabarmati station) भी है। इसे महात्मा गांधी के दांडी मार्च (नमक आंदोलन) की थीम पर विकसित किया जाएगा। दोनों स्टेशनों के बीच देश की पहली मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के गुजरने की उम्मीद है। यहां पैसेंजर्स के लिए साबरती स्टेशन मीटर गेज और साबरमती जंक्शन स्टेशन ब्रॉडगेज को जोड़ा जाएगा।
दिल्ली में बिजवासन रेलवे स्टेशन (Bijwasan station) को भी ईपीसी मोड का उपयोग करके तैयार किया जाएगा। आईआरएसडीसी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 270.82 करोड़ रुपए की लागत की बात की है। रेलवे स्टेशन का सुधार तीन साल में पूरा किया जाएगा। यहां स्टेशन के अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट होंगे। स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी, जिनमें शॉप, फूड स्टॉल जैसी सेवाएं मिलेंगी।
अमृतसर स्टेशन (Amritsar station) को भी आईआरएसडीसी ने रेनोएट करने की जिम्मेदारी ली है। इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत तैयार किया जाएगा। कुल 300 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा। यहां एंट्री-एग्जीट करने वाले पैसेंजर्स के लिए सेफ्टी गेट सहित हाईटेक सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
सूरत रेलवे स्टेशन (Surat station) की तस्वीर भी कुछ दिनों में बदली-बदली नजर आएगी। स्टेशन को बनाने की जिम्मेदारी आईआरएसडीसी को दी गई है। इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बदल दिया जाएगा। यह एक आधुनिक होगा, जहां स्टेशन, स्टेशन लॉबी, बस टर्मिनल, बड़ा टिकट हॉल, मॉड्यूलर वेटिंग रूम, फूड प्लाजा जैसी कई सुविधाएं रहेंगी।
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar station) को भी शानदार बनाने की तैयारी है। स्टेशन को आईआरएसडीसी को रेनोएट करने का जिम्मा दिया गया है। इसे इंजीनियरिंग, प्रोक्युर्मेंट और कंस्ट्रक्शन यानी ईपीसी मोड पर बनेगा। स्टेशन को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा। यहां पैसेंजर्स के एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे। इससे यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। भीड़ को भी कम किया जा सकेगा।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh station) को भी वर्ल्ड क्लास का बनाया जाना है। ये 131.40 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। इसे एयरपोर्ट की तरह तैयार किया जाना है। हालांकि यहां आने वालों को एंट्री फीस भी देना पड़ेगा। हालांकि फीस को पैसेंजर के टिकट में ही जोड़ लिया जाएगा।
देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi Railway Station) में वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इसपर करीब 6500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) को पीपीपी मोड के आधार पर आरएलडीए तैयार कर रहा है। अपग्रेड किए गए स्टेशन में एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे। एलिवेटेड कॉनकोर्स होगा।
गुजरात के गांधी नगर रेलवे स्टेशन (Gandhi Nagar station) को ऐसा बनाया गया है, जहां पर ट्रेन ट्रैक के ऊपर 5 स्टार होटल है। पूरा स्टेशन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। इतना ही नहीं। यहां अलग से बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है। प्राथमिक उपचार के लिए एक छोटा सा हॉस्पिटल भी है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior station) को भी रेनोएट किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी आईआरएसडीसी को दी गई है। कुल 240 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। स्टेशन को बनाने के लिए साइट एरिया लगभग 230425 वर्ग मीटर है। इस प्रोजेक्ट के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाना है।
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) की बात की जाए तो यहां एक साथ 1100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा होटल, शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल और फूड कोर्ट की भी सुविधाएं मिलेंगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें...
साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड
कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस