- Home
- Viral
- यहां मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा, जानिए क्या है इसकी साइज, जानें कब मिला था सबसे पहला डायमंड
यहां मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा, जानिए क्या है इसकी साइज, जानें कब मिला था सबसे पहला डायमंड
ट्रेंडिंग डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना (botswana) में 1,098 कैरेट का हीरा (diamond) मिला है। ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा है। यह जानकारी एंग्लो-अमेरिकन के डीबीयर्स और सरकार के बीच एक संयुक्त एवेंचर ने दी। देबस्वाना डायमंड कंपनी (Debswana Diamond Company) के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक लयनेटे आर्मस्ट्रांग ने राष्ट्रपति मोकगीत्सी मासीसी को यह पत्थर भेंट किया। उन्होंने बताया कि यह 50 से अधिक वर्षों में देबस्वाना द्वारा बरामद किया गया सबसे बड़ा हीरा है और यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा (third largest diamond) है। आइए जानते हैं दुनिया में कब मिला था सबसे बड़ा हीरा।

इससे पहले वर्ष 1905 में दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला था। यह करीब 3,106 कैरेट का था। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा टेनिस के बॉल के आकार का था और इसे वर्ष 2015 में पूर्वोत्तर बोत्सवाना में बरामद किया गया था। इनके बाद यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा है। लयनेटे आर्मस्ट्रांग ने कहा, 'ऐसा माना जा रहा है कि यह दुनिया में गुणवत्ता के आधार पर तीसरा सबसे बड़ा हीरा है।
अभी तक इस हीरे को नाम नहीं दिया गया है। देबस्वाना कंपनी को बोत्सवाना की सरकार तथा दुनिया की दिग्गज हीरा कंपनी डी बीयर्स ने मिलकर बनाया है। खनिज मंत्री लेफोको मोगी (Minerals minister Lefoko Moagi ) ने कहा कि यह 73 मिमी लंबा, 52 मिमी चौड़ा और 27 मिमी मोटा है। 2020 में COVID-19 महामारी के कारण यह हीरे को बेचने का सही समय नहीं था।
देबस्वाना कंपनी जितना हीरा बेचती है, उसका 80 फीसदी राजस्व सरकार के पास रॉयल्टी और करों के माध्यम से प्राप्त होता है। 2020 में कोविड के कारण देवस्वाना में उत्पादन 29% गिरकर 16.6 मिलियन कैरेट हो गया, जबकि बिक्री 30% गिरकर 2.1 बिलियन डॉलर हो गई।
क्योंकि महामारी ने उत्पादन और मांग दोनों को प्रभावित किया। में देवस्वाना ने 23 मिलियन कैरेट के उत्पादन को 38% तक बढ़ाने की योजना बनाई है। क्योंकि वैश्विक डायमंड और यात्राएं फिर से शुरू होने के साथ ज्वैलर्स की डिमांड बढ़ सकती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News