- Home
- Viral
- Nude Photoshoot करा चुकी लड़की की घिनौनी करतूत, मां को जेल से भगाने के लिए रची खतरनाक साजिश
Nude Photoshoot करा चुकी लड़की की घिनौनी करतूत, मां को जेल से भगाने के लिए रची खतरनाक साजिश
कोलंबिया. साउथ अमेरिका के देश कोलंबिया (Colombia) में एक मॉडल पर अपनी मां को जेल से भगाने का आरोप लगा है। नाम आइडा विक्टोरिया मेरलानो मंजानेरो (Aida Victoria Merlano Manzanero) है। इंस्टाग्राम (@AIDAVICTORIAM) पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) भी करा चुकी हैं। उनपर आरोप लगा है कि अपनी मां आइडा मेरलानो रेबोलेडो को जेल से भगाने के लिए साजिश रची। प्रॉसिक्यूटर का आरोप है कि मॉडल ने गार्ड को अपनी खूबसूरती के चक्कर में फंसा कर मां को जेल से छुड़ा लिया। कोलंबिया में मॉडल विक्टोरिया के खिलाफ केस चल रहा है। न्यूड फोटो खिंचवा चुकी मॉडल ने कैसे रची मां को जेल से भगाने की साजिश...?

मॉडल आइडा विक्टोरिया सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। उसने अपने भाई के साथ मिलकर मां को भगाने की प्लानिंग की। सबसे पहले मॉडल अपने भाई के साथ डेंटिस्ट के पास गई। इसके बाद अपनी मां को लिए अपॉइंटमेंट लिया।
प्रॉसिक्यूटर का दावा है कि इलेक्शन क्राइम के लिए जेल में बंद रेबोलेडो एक जेल प्रहरी के साथ डॉक्टर के पास पहुंची। वह डॉक्टर के केबिन के बाहर इंतजार कर रहा था। मॉडल की मां अकेले अंदर गई थी। द मिरर के मुताबिक, केबिन के बाहर जेल प्रहरी इंतजार करता रहा और अंदर रस्सी की मदद से मां भाग गई।
भागने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक महिला तीन मंजिला इमारत से उतर रही है। नीचे किनारे मोटरसाइकिल पर कुछ लोग खड़े हैं और वे महिला को लेकर भाग जाते हैं। कहा जा रहा है कि महिला देश छोड़कर वेनेजुएला चली गई।
आरोप है कि जब मां रेबोलेडो डॉक्टर के केबिन से भाग रही थी, तब बेटी मेरलानो और उसके भाई गार्ड प्रहरी को बातों में फंसाए हुए थे। जब महिला का तलाश किया जाने लगा तो मॉडल अपनी प्रोफाइल बनाने में व्यस्त हो गई।
खोजबीन में मां को वेनेजुएला में पाया गया और फिर से केस कर दिया गया। उसे 15 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन दो हफ्ते में ही भाग गई थी। अब बेटी पर भी आरोप लगा है। दोषी पाए जाने पर दोनों को लंबी जेल हो सकती है। मॉडल मेरलानो ने हथकड़ी के साथ नग्न तस्वीरों के लिए पोज दिया था, जो मैग्जीन द डॉटर ऑफ द फ्यूजिटिव कांग्रेसवुमन कन्फेस टैगलाइन के तहत पब्लिश हुआ था।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News