Covaxin पर खुशखबरी: जल्द मिल सकता है ग्लोबल अप्रूवल, WHO ने तारीफ में कही बड़ी बात
- FB
- TW
- Linkdin
CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू स्वामीनाथन ने कहा है कि Covaxin के अंतिम चरण का डेटा अच्छा लग रहा है और ये वैक्सीन की सेफ्टी प्रोफाइल में WHO बेंचमार्क को पूरा करती है। उन्होंने ये भी कहा कि डेल्ट वेरिएंट के खिलाफ ये वैक्सीन काम कर रही है। कुल मिलाकर इस वैक्सीन का असर बहुत अच्छा है।
स्वामीनाथन ने यह भी कहा कि 23 जून को WHO के अधिकारियों के साथ भारत बायोटेक की प्री-सबमिशन बैठक के बाद डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को इस मामले पर अंतिम फैसला लेने के लिए और डेटा का इंतजार है।
WHO अप्रूवल से क्या फायदा होगा?
जो लोग विदेश की यात्रा करना चाहते हैं उन्हें वैक्सीन लगवाना जरूरी है। ऐसे में कोवैक्सिन लगवाए लोगों को यात्रा में दिक्कत आ रही है। WHO की इमर्जेंसी यूज लिस्टिंग से अप्रूव वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही यात्रा की मंजूरी है। ऐसे में WHO अप्रूव करता है तो विदेश यात्रा में आसानी होगी।
सऊदी अरब, यूके और यूएस जैसे देश कोवैक्सिन लगवाने वाले यात्रियों को लंबे क्वारंटीन पीरीयड से गुजार रहे हैं। ऐसे में WHO से अप्रूवल मिलने के बाद आसानी से एंट्री मिल जाएगी।
3 जुलाई को शेयर किया गया था डेटा
3 जुलाई को medRxiv पर अंतिम चरण का डेटा शेयर किया गया था। कंपनी ने दावा किया था कि वैक्सीन संक्रमण के खिलाफ 77.8% प्रभावी है। वहीं भारत बायोटेक ने कहा कि Covaxin डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 65.2% सुरक्षा करती है। Covaxin को ब्राजील, फिलीपींस, ईरान और मैक्सिको सहित 16 देशों में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।
WHO की लिस्ट में फिलहाल 7 वैक्सीन मॉडर्ना, फाइजर, कोरोनावैक, सिनोफार्म, कोवीशील्ड, जैनसेन और एस्ट्राजेनेका है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona