मुंबई में Cyclone का असर, 114 Kmph की रफ्तार से चल रही हवा, गेटवे ऑफ इंडिया से टकराई लहरें
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ताज होटल के पास का वायरल है, जो कि गेटवे ऑफ इंडिया के स्थित है। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि समुद्री लहरें गेटवे ऑफ इंडिया की दीवार पर जोर से टकरा रही हैं।
114 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही हवाएं
इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में तेज हवाओं की आवाजें सुनाई दे रही हैं। ये हवाएं 114 किमी प्रति घंटे के स्पीड से चल रही हैं। सोमवार की दोपहर को साइकलॉन चक्रवात तूफान मुंबई की समुद्री तट के किनारे से गुजरा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियोज को देख लोग शॉक्ड हो गए। साइकलॉन तूफान सोमवार की रात से गुजरात की तट से गुजरना शुरू हो गया था। गुजरात में दो लाख लोगों को निकाला गया है।
गुजरात में 23 साल में सबसे विनाशकारी तूफान
भारत के मौसम विभाग ने कहा कि तौकता, लगभग 23 सालों में गुजरात में आने वाला सबसे विनाशकारी तूफान गुजरात के तट से टकराया और ये मंगलवार को लगभग 12 बजे तक समाप्त हो गया।
महाराष्ट्र और गुजरात में इतने लोगों ने गंवाई जान
कम से कम महाराष्ट्र में 6 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे और 9 लोग घायल हो गए। वहीं, गुजरात में सोमवार को 4 लोगों की सांसें रुक गईं।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने CMs से की बात
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से बात की और इस दौरान कहा कि वो अपने-अपने राज्य में स्थितियों का जायजा लें।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona