- Home
- Viral
- Eid-ul-Fitr 2021: ईद के दिन अपने करीबियों को इस तरह दे बधाई, भेजें ये Images, Messages और Status
Eid-ul-Fitr 2021: ईद के दिन अपने करीबियों को इस तरह दे बधाई, भेजें ये Images, Messages और Status
- FB
- TW
- Linkdin
आगाज़ ईद है अंजाम ईद है, सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है, जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते, अल्लाह की तर से इनाम ईद है।
आज के दिन क्या घटा छाई है, चारो और खुशियों की फिजा छाई है, कह रहा है हर कोई ये बात, हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात, ईद मुबारक।
यूं तो इबादत बहुत की तुमने, रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने, चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए, चांद निकल आया है, मुबारक को चांद, चलो ईद का जश्न मनाएं।
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा, ईद मुबारक।
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक, चांद को सितारा मुबारक, फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक, आपको ईद का त्योहार मुबारक।
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखों फिर ईद का त्योहार आया है! आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, मिटा देती है इंसान में दूरियां, है खुदा का एक नायाब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”।
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल, चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन, बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन, आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन, आप सभी को ईद मुबारक।
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।