- Home
- Viral
- AC चलाते वक्त खुली रखें खिड़कियां, सरकार ने बताया- घर हो या ऑफिस क्या है वेंटिलेशन का सही तरीका
AC चलाते वक्त खुली रखें खिड़कियां, सरकार ने बताया- घर हो या ऑफिस क्या है वेंटिलेशन का सही तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
घरों में सही वेंटिलेशन : पंखे को इस तरह से रखने से बचें जिससे कि दूषित हवा का प्रवाह सीधे किसी और तक जा सकें। घर के अंदर के संक्रमण से बचने के लिए एग्जॉस्ट फैन का यूज करें या एक पेडस्टल पंखे को उल्टा कर खिड़की तरह मुंह करके रख दें।
ऑफिस में सही वेंटिलेशन : एसी चलाते वक्त दरवाजे खिड़की बंद रखने से संक्रमित व्यक्ति से दूसरों में संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।
झोपड़ियों में सही वेंटिलेशन : एक जाली को दूसरे एयर आउटलेट से जोड़ने से हवा आसानी से पास होगी।
सेंट्रल एसी वाली जगह : सेंट्रल एसी वाली जगह पर संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसी स्थिति में बाहरी हवा देने के विकल्प सीमित होते हैं। कार्यालयों, ऑडिटोरियम, शॉपिंग मॉल में नियमित फिल्टर किया जाना चाहिए।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona