इस रबड़ की चप्पल देख हैरान हुए लोग, इतने दाम में तो आ जाएगी सोने की अंगूठी
- FB
- TW
- Linkdin
गुच्ची ने अपने लेटेस्ट समर स्लिप-ऑन सैंडल में कैजुअल लुक को आगे बढ़ाते हुए, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए pebble-textured वाले रबड़ के चप्पल लॉन्च किए हैं।
लग्जरी फैशन ब्रांड ने अपने नए रोल आउट फुटवियर की कीमत 420 अमेरिकी डॉलर (पुरुषों के लिए लगभग 30,660 रुपये) और 470 अमेरिकी डॉलर (महिलाओं के लिए लगभग 34,000 रुपये) रखी है।
Crocs से मिलता-जुलता यह बिल्कुल नया स्लिप-ऑन सैंडल मेंस और वूमेन में तीन अलग-अलग कलर्स में लॉन्च किया गया है। पुरुषों के लिए सैंडल काले, लाल और चमकीले नीले रंगों के साथ रबड़ सोल में आता है। जबकि, महिला के लिए यह ब्लैक, बकाइन और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
गुच्ची की स्लिप-ऑन सैंडल "परफोरेटेड रबड़" से बनी है और इसे एक प्रीमियम लेदर लुक के साथ डिजाइन किया गया है। सैंडल के फ्रंट का "जीजी" लोगो से कवर किया हुआ है। मोनोग्राम इन काले रबड़ सैंडल के ऊपर कट आउट मोटिफ के रूप में दिखाई देता है।
आम आदमी के लिए तो ये एक आम चप्पल या सैंडल की तरह ही है। लेकिन फैशन फ्रीक लोगों के लिए ये चप्पल आम नहीं है और इसे लेने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि गुच्ची इटली में स्थित एक लक्जरी फैशन हाउस है। जो हैंडबैग, कपड़े, जूते, एसेसरीज, मेकअप, परफ्यूम और घर की सजावट का समान बनाते हैं। इस ब्रांड की स्थापना साल 1921 में फ्लौरेन्स में गूचियो गूची ने की थी। इसके बाद 1938 में रोम में GUCCI का एक बुटीक खोला गया।
हाल ही में गुच्ची ने इंडियन ट्रेडिशनल कुर्ती की तरह दिखने वाला लिनेन के काफ्तान की कीमत अपने वेबसाइट पर 2.5 लाख रुपये बताई थी। जिसके बाद इसके प्राइज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बनाए गए थे। एक यूजर ने लिखा था कि, ये भारतीय बाजारों में मात्र 500 रु. का कुर्ता है।