- Home
- Viral
- hanuman jayanti 2022: पवन पुत्र हनुमान की रहेगी असीम कृपा, अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेंजे ये मैसेज-फोटो
hanuman jayanti 2022: पवन पुत्र हनुमान की रहेगी असीम कृपा, अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेंजे ये मैसेज-फोटो
ट्रेंडिंग डेस्क: हर साल चैत्र पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (hanuman jayanti) मनाई जाती है। इस साल यह त्योहार 16 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। ये दिन भगवान शिव के अवतार और पवन देवता के पुत्र भगवान हनुमान की जयंती का प्रतीक है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है और मंदिरों में भजन कीर्तन और मंगल गीत गाए जाते है। आज के दिन की शुरुआत आप अपने परिवार और दोस्तों को पवन पुत्र हनुमान की जयंती की शुभकामनाएं (hanuman jayanti 2022 wishes) देकर करें और उनकी अपार कृपा पाएं...

आपको सफलता, धन और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो। आप अपने परिवार के लिए शक्ति का स्रोत बनें। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं! जय हनुमान!
हनुमान जी आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास और शक्ति प्रदान करें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022 Upay: हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय, धन लाभ के साथ होंगे दूसरे फायदे भी
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे, मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
जय हनुमान!
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: साल में 1 नहीं 2 बार मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।। (मतलब- सारे दुनिया के सुख आपके सरन में है, आप हर प्राणी के रक्षक हें, तो हमे डरने की कोई जरुरत नहीं है।)
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हनुमान!
भगवान हनुमान शक्ति, अद्वितीय भक्ति और निस्वार्थ सेवा के आदर्श प्रतीक हैं। वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। आओं हम उसके जैसे बनें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आंख मिलाये किसकी है जो मजाल, सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल।
हैप्पी हनुमान जयंती 2022
श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम, करते वीर हनुमान पूरे सब काम, नाम बजरंगबली का जपते जाओ, अपने कष्टों से मुक्ति पाओ।
आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करो कृपा मुझपर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम, जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
इस हनुमान जयंती, मैं आशा करता हूं कि आपका जीवन खुशियों, आशा और सकारात्मकता से भर जाए। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
जैसे भगवान हनुमान वीरता, शक्ति, साहस, दृढ़ता और सकारात्मकता के प्रतीक हैं, आप भी ऐसे ही रहें। हैप्पी हनुमान जयंती।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: 16 अप्रैल को रवि योग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News