- Home
- Viral
- एंटीवायरस गुरु कैसे बना टैक्स चोर, पड़ोसी की हत्या का भी आरोप, जानें JohnMcAfee ने जेल में क्यों की आत्महत्या
एंटीवायरस गुरु कैसे बना टैक्स चोर, पड़ोसी की हत्या का भी आरोप, जानें JohnMcAfee ने जेल में क्यों की आत्महत्या
एंटीवायरस गुरु, अमेरिकी टेक्नोलॉजी एन्टरप्रेन्योर और McAfee एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाले जॉन मैक्एफी (John McAfee) ने आत्महत्या कर ली। स्पेन की एक जेल में मृत पाए गए। मौत से कुछ देर पहले ही स्पेन की कोर्ट ने टैक्स के आरोपों पर अमेरिका में प्रत्यर्पण की अनुमति दी थी। उनके वकील जेवियर विलाल्बा ने पुष्टि की कि जॉन की मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई। वे 75 साल के थे।

जॉन ने अपनी आखिरी सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर उन्हें अमेरिका में दोषी ठहराया जाता है तो जिंदगी भर जेल में रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि स्पेन की कोर्ट ये अन्याय नहीं होने देगी। अमेरिका उन्हें एक उदाहरण के रूप में पेश करना चाहेगा। जॉन के वकील ने दावा किया था कि वे अधिक समय तक जेल में नहीं रह सकते।
10 जून 2021 का जॉन का आखिरी ट्वीट
जॉन ने 10 जून 2021 को एक ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया था। उन्होंने बताया ता कि जेल में कितना कठिन समय बीत रहा है। जेल में बहुत ज्यादा दिक्कत है। यहां लोगों के चेहरों पर दुख साफ दिखाई देता है। मैं बूढ़ा हो गया हूं। भोजन और बिस्तर से संतुष्ट हूं। लेकिन युवाओं के लिए ये जेल बहुत भयानक है।
जॉन को क्यों गिरफ्तार किया गया था?
जॉन को पिछले साल अक्टूबर में टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने साल 2014 से लेकर 2018 तक खूब पैसे कमाए लेकिन टैक्स नहीं दिया। आरोप लगे कि उन्होंने अपनी इनकम बैंक खातों में नहीं लिया। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी खातों का इस्तेमाल किया और टैक्स की चोरी की।
प्रॉपर्टी की डिटेल्स भी छिपाने का आरोप
जॉन पर अपने प्रॉपर्टी छिपाने का भी आरोप लगा। जो उनके नाम पर नहीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन के नाम पर एक याट है, जिसे उन्होंने अधिकारियों से छिपाया। दिलचस्प बात ये है कि जिन प्रॉपर्टीज को पाया गया, वह उनके नाम पर नहीं थीं।
जॉन से जब पूछा गया कि उन्होंने 8 साल तक अमेरिका को टैक्स क्यों नहीं दिया, तब उन्होंने कहा, वैचारिक कारणों की वजह से उन्होंने ऐसा किया। 2019 में उन्होंने अमेरिका छोड़ दिया था। अपना सारा समय अपनी पत्नी के साथ अपनी मेगा यॉट पर बिताते थे। उनके साथ उनके चार कुत्ते, दो गार्ड और सात स्टाफ रहते थे।
जॉन पर हत्या का भी आरोप लगा था
जॉन से जुड़े और भी कई विवाद थे। साल 2012 में उनपर हत्या का आरोप लगा था। तब वे बेलीज में रहते थे। उनपर अपने पड़ोसी और अमेरिकी प्रवासी ग्रेगरी वायंट फॉल की हत्या का आरोप लगा था। तब वे बेलीज से भाग गए थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बेलीज बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा छताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
एक साल पहले ही कर दी थी आत्महत्या की बात
साल 2020 के 15 अक्टूबर को जॉन ने एक ट्वीट कर आत्महत्या की बात कह दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, मैं यहां संतुष्ट हूं। मेरे पास दोस्त हैं। खाना अच्छा है। सब ठीक है। ये जान लें। अगर मैं खुद को Epstein की तरह लटका दूं तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं होगी। Epstein को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल में बंद किया गया था। वे भी जेल में मृत पाए गए थे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News