- Home
- Viral
- क्षमा Weds क्षमा: पूरी हुई तमन्ना, मंगलसूत्र पहनाया, मांग में सिंदूर भरा और बन गई खुद की दुल्हन
क्षमा Weds क्षमा: पूरी हुई तमन्ना, मंगलसूत्र पहनाया, मांग में सिंदूर भरा और बन गई खुद की दुल्हन
नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु ने आखिरकार अपनी तमन्ना पूरी कर ही ली। हालांकि, उनकी यह आरजू सबके साथ के बजाय कुछ-कुछ विरोध से पूरी हुई और इसी लिए उन्होंने आनन-फानन में तय तारीख से दो दिन पहले खुद से शादी कर ली। पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वह 11 जून को शादी करने जा रही हैं, मगर उनके इस कदम का कई संगठनों ने विरोध किया। यहां तक कि पंडित जी ने भी शादी कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने टेप रिकॉर्डर पर मंत्र बजाकर शादी कर ली। आइए देखते हैं इस अनोखी शादी की कुछ रोचक तस्वीरें।

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु जो कि एक निजी फर्म में काम करती हैं, ने गुरुवार 9 जून को खुद से शादी कर ली।
उन्होंने इसे खुद के लिए प्रतिबद्धता और खुद के लिए बिना शर्त प्यार के तौर पर बताया है। वह भारत की पहली ऐसी महिला बन गईं, जिन्होंने यह अनूठा विवाह किया है।
क्षमा बिंदु ने शादी से पहले की सभी रस्में पूरी कीं। मेंहदी भी रचाई। हल्दी भी लगवाई और संगीत समारोह में डांस भी किया।
इसके बाद क्षमा बिंदु ने दो दिन बाद होने वाले विवाह समारोह से पहले ही अपनी मांग भर ली। इसके पहले उन्होंने खुद को मंगलसूत्र भी पहनाया।
क्षमा बिंदु के खुद से शादी किए जाने का बहुत से लोग विरोध कर रहे थे। यहां तक उनका विवाह संपन्न कराने के लिए पंडित जी भी नहीं मिले।
क्षमा बिंदु के इस कदम को धर्म के खिलाफ बताया गया। हालांकि, क्षमा ने अपनी शादी में तमाम रस्मोंं-परंपराओं का पालन किया है।
क्षमा बिंदु के इस विवाह समारोह में उनकी दोस्त और परिजन नजर आ रहे हैं। शादी समारोह करीब 40 मिनट तक चला।
पंडित जी के नहीं आने पर क्षमा ने टेप रिकॉर्डर पर मंत्र बजाकर मंगलसूत्र पहना और मांग भरी और खुद से ही फेरे भी लिए।
अपनी शादी को लेकर क्षमा बिंदु ने कहा कि वह आखिरकार एक विवाहिता महिला बन गई हूं और इससे बेहद खुश हैं।
क्षमा ने कहा कि उन्हें शादी के बाद दूसरी लड़कियों की तरह अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा और न ही किसी दूसरे घर जाकर रहना होगा।