- Home
- Viral
- सड़ी हुई लाश की बदबू-इंसान के प्राइवेट पार्ट जैसा आकार, 24 साल बाद खिले इस फूल ने दुनिया को किया हैरान
सड़ी हुई लाश की बदबू-इंसान के प्राइवेट पार्ट जैसा आकार, 24 साल बाद खिले इस फूल ने दुनिया को किया हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
पेनिस प्लांट का वैज्ञानिक नाम अमोर्फोफैलस डिकस-सिल्वा (Amorphophallus Decus Silvae) है। ये अपने आकार और गंध के लिए जाना जाता है। इसका पौधा इंसानों से भी लंबा होता है।
लीडेन बॉटनिकल गार्डन के मुताबिक, ये पौधा बहुत ही कम बार खिलता है। पिछली बार साल 1997 में ये पौधा लीडेन गार्डन में खिला था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फूल आने के बाद पौधा पहले से भी ज्यादा सिकुड़ जाता है।
एक वॉलेंटियर रुडमेर पोस्टमा ने कहा, पिछले महीने के मिड में पहली बार एक कली देखी गई थी, जिसकी लंबाई लगभग दो फीट थी। इसके बाद जब इससे तेज गंध आनी शुरू हो गई तो पता चला कि ये पौधा खिलने वाला है। इसकी गंध मक्खियों को आकर्षित करती है। मक्खिया इसकी गंध के कारण आती हैं और पौधा पराग पैदा करता है।
इसे कॉप्स फ्लावर (Corpse Flower) के नाम से भी जाना जाता है। इसका खिलना ही इतिहास बनने जैसा है। हाल ही में यूरोप में खिले इस फूल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। ये अब तक तीसरी बार ही खिला है। इसे नेचुरल जगह नहीं बल्कि ग्रीन हाउस में उगाया गया है।
इस फूल के पास खड़े होने पर ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी ऐसी जगह पर हो, जहां लाशें सड़ रही हो। हालांकि इसके बाद भी लोग इसे देखने के लिए उत्साहित नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह