घर बैठे-बैठे मोटा और थुलथुल हो गया है शरीर, तो इस बॉडी सूट से पाए जॉन जैसे सिक्स पैक एब्स
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आप अपने पोस्ट-लॉकडाउन बॉडी वेट परेशान हो गए है और कुछ हफ्तों या महीनों के लिए इसे छुपाना चाहते हैं, तो आपको एक हाफ या फुल बॉडी सूट मिल सकता है, जो आपको रिप्ड लुक देगा।
Taobao एक सूट बेचने वाली कंपनी है जो कुछ सेकंड्स में आपके शरीर को पूरा ट्रांसफॉर्म कर सकती है और आपको एकदम फिट बना सकती है।
बाजार में और ऑनलाइन भी आपको अलग-अलग साइज के रिप्ड सूट मिल रहे है, जो आपके वास्तविक शरीर को छुपाकर आपको देते है एक परफेक्ट बॉडी शेप।
ये बॉडी सूट देखने में एक दम ओरिजनल लगते हैं और इसे पहनाना भी बहुत आसान है। बस इसे आप टी-शर्ट की तरह अपने सिर से पहने और चंद सेकेंड में पाए सलमान-जॉन जैसा सुडौल शरीर।
फिटनेस फ्रीक लोग जो जिम बंद हो जाने की वजह से काफी परेशान है, उन लोगों में इस सूट को लेने का क्रेज काफी देखा जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में इन सूटों की मांग लगातार बढ़ी है।
इस बॉडी सूट की कीमत की बात की जाए तो ऑनलाइन eBay साइट पर ये आपको AUD$270 यानी की लगभग 15 हजार 681 रुपये का मिल रहा है।
हालांकि इस सूट को खरीदने का मतलब ये नहीं है कि आपको एक्सरसाइज नहीं करना चाहिए। ये सूट आपको फिट लुक जरूर दे सकता है, लेकिन फिजिकली फिट रहने के लिए आपको रेगुलर एक्सरसाइज करने की जरुरत है।