- Home
- Viral
- मोदी और एंतोनियों गुतेरेस ने मिलकर शुरू किया मिशन लाइफ.. 10 फोटो में देखिए आज की प्रमुख झलकियां
मोदी और एंतोनियों गुतेरेस ने मिलकर शुरू किया मिशन लाइफ.. 10 फोटो में देखिए आज की प्रमुख झलकियां
केवड़िया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरेस इन दिनों भारत की यात्रा पर है। गुरुवार को वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के केवड़िया में थे, जहां उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मिशन लाइफ लॉन्च किया। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज कुरनूल में थे। कश्मीर के गुलमर्ग में अच्छी बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई और बेंगलुरु में एक बार फिर बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। आइए तस्वीरों में देखते हैं आज की कुछ झलकियां।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरेस गुरुवार को गुजरात में थे। उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियाे गुतेरेस ने केवड़िया में मिशन लाइफ की शुरुआत भी की।
गुजरात के केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लोक नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में पहुंच चुकी है। यहां राहुल गांधी अपने एक समर्थक से मिलते हुए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में इंदिरा रसोई में अपनी पत्नी सुनीता गहलोत और समर्थकों संग भोजन किया।
यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की है, जहां एक परिवार के कुछ युवा गाय के गोबर मिश्रित मिट्टी के दीये तैयार कर रहे हैं।
यह तस्वीर कश्मीर के गुलमर्ग की है, जहां शानदार बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है। बर्फ पर स्लेज सवारी का मजा लेते पर्यटक।
गुजरात के गांधी नगर में चल रही एशिया के सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी के तीसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ हथियारों और विमानों के डेमो देखे।
बेंगलुरु में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है। लोग अपने घरों में जमा बारिश के पानी को निकालने की जद्दोजहद करते देखे गए।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के छात्र छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News