- Home
- Viral
- बंपर बोनस देने का ऐलान: बस पूरी करनी होगी दो शर्त, पहली इस राज्य के employees हों और दूसरी...
बंपर बोनस देने का ऐलान: बस पूरी करनी होगी दो शर्त, पहली इस राज्य के employees हों और दूसरी...
- FB
- TW
- Linkdin
किसे-किसे मिलेगा बोनस?
अब सवाल उठता है कि ये बोनस किसे-किसे मिलेगा। एक बयान के मुताबिक, ये बोनस उन संविदा कर्मियों को मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2021 को NHM में 3 से 5 साल की सेवा पूरी कर ली है।
किन्हें लाभ नहीं मिलेगा?
उन NHM के संविदा कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने पहले ही 31 मार्च 2017 तक लाभ ले लिया है। अब मन में सवाल होगा कि कितना लाभ मिलेगा? इसका भी जवाब देते हैं।
NHM के वे संविदा कर्मचारी, जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक 3 साल की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें 10% की दर से बोनस मिलेगा। जबकि कट ऑफ तारीख पर 5 साल की सेवा पूरी करने वालों को 15% की दर से बोनस मिलेगा।
राजस्थान सरकार ने NHM कर्मचारियों को उनके अनुभव के आधार पर बोनस देने के लिए कुल 987.62 लाख रुपए की मंजूरी दी है।
कोरोना महामारी में जिस तरह से लोगों की नौकरियों पर संकट रहा। प्राइवेट में तो कई लोगों की नौकरियां तक गईं। उस हालात में सरकार का बोनस देना राहत देने वाली घोषणा साबित हो सकती है।