10 शानदार फोटो में देखिए किस विशाल और भव्य महल में रहती थीं महारानी एलिजाबेथ-II
लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन बीते गुरुवार, 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हो गया। उनकी उम्र 96 साल थी। उनका जन्म 21 अप्रैल 1926 को ब्रूटन स्ट्रीट, लंदन में हुआ था। वह 1952 में अपने पिता जार्ज-6 की मौत के बाद महारानी बनीं और सबसे अधिक उम्र तक वे इस पद पर रहीं। महारानी लंदन में स्थित बकिंघम पैलेस में रहा करती थीं, जो अंदर और बाहर से बेहद शानदार और भव्य है। यह महल ही ब्रिटिश राजघराने का आधिकारिक निवास है। आइए तस्वीरों के जरिए इस महल के कमरों की शानदार सजावट देखते हैं।

यह बात तो सभी जानते हैं कि बकिंघम पैलेस में ही ब्रिटिश राजघराना रहता है, मगर यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यह राजघराने की संपत्ति नहीं है।
दरअसल, इस महल का मालिकाना हक ब्रिटिश सरकार के पास है। हालांकि, इस महल का निर्माण वर्ष 1703 में ड्यूक ऑफ बकिंघम ने कराया था।
महारानी विक्टोरिया ने इस महल को वर्ष 1837 में राजघराने का आवास घोषित कर दिया था। वह पहली महारानी थीं, जो इस महल में निवास करने आईं।
वैसे तो इस भव्य महल में कुल 775 कमरे हैं, मगर शाही कमरे सिर्फ 52 हैं, जिनमें राजघराने के लोग रहते हैं। बाकी कमरों का इस्तेमाल राजघराने के लोग नहीं करते।
इस महल में दरवाजों की संख्या 1514 हैं, जबकि खिड़कियों की संख्या 760 हैं। यही नहीं, महल में साढ़े तीन सौ भी अधिक शानदार घड़ियां लगी हैं।
शाही परिवार के इस्तेमाल करने के लिए महल के बेसमेंट में एक एटीएम भी लगा है। इस मशीन से सिर्फ राजघराने के लोग ही पैसा निकाल सकते हैं।
वैसे तो महारानी विक्टोरिया ने इस महल को अपना आधिकारिक आवास 1837 में बना लिया था, मगर इस महल में अगले 46 साल तक वे बिना बिजली के रहीं।
महल में बिजली 1883 में आई। महल के अंदर और बाहर करीब चालीस हजार बल्ब लगे हैं, जिनसे यह रात में बेहद खूबसूरत अंदाज में जगमगाता है।
यही नहीं, बकिंघम पैलेस का गार्डन लंदन का सबसे बड़ा निजी गार्डन है और यह ब्रिटेन के सबसे बड़े महलों में से एक महल का गार्डन है।
इस महल को पर्यटकों के घूमने के लिए भी खोला जाता है। पर्यटक हर साल गर्मियों की छुट्टियों में यहां की सुंदरता का नजारा लेने आते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News