- Home
- Viral
- तस्वीरों में देखिए केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे का खौफनाक मंजर, कहीं पंख बिखरा तो कहीं दरवाजा
तस्वीरों में देखिए केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे का खौफनाक मंजर, कहीं पंख बिखरा तो कहीं दरवाजा
गरुड़चट्टी। उत्तराखंड के केदारनाथ स्थित गरुड़चट्टी में मंगलवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। गरुड़चट्टी केदारनाथ से करीब दो किलोमीटर पहले पड़ती है। हादसा इतना भयानक और भयावह था कि हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे वाली जगह की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आएं हैं, उसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर का पुर्जा-पुर्जा यहां वहां फैला हुआ है और मलबे में आग लगी हुई है। इस हादसे में हेलिकॉप्टर सवार सात लोगों की मौत हो गई। आइए तस्वीरों के जरिए इस हादसे की भयावहता देखिए।

हेलिकॉप्टर मंगलवार दोपहर को फाटा से केदारनाथ धाम जा रहा था। इसमें श्रद्धालु सवार थे। सभी सात श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। यह भयानक हादसा उत्तराखंड में केदारनाथ से करीब दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ। खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि इलाके में घना कोहरा था, जिससे दृश्यता का स्तर कम था। इसके बावजूद हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत दी गई। हेलिकॉप्टर के क्रैश होते ही तेज आवाज हुई और आग की लपटों के साथ हर तरफ धुंआ फैल गया, जो काफी दूर से भी देखा जा सकता था।
हादसे वाली जगह पर श्रद्धालुओं के क्षत-विक्षत शव यहां-वहां फैले थे। इसके अलावा, कहीं हेलिकॉप्टर का पंख गिरा था तो कहीं दरावाज गिरा पड़ा था। इस हादसे की खौफनाक तस्वीरें, जिसने भी देखीं वो एक बार को दहल गया।
क्षत-विक्षत लाशें देखकर लोग सिहर उठे। हेलिकॉप्टर का नाम आर्यन था और यह हेलि कंपनी की ओर से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम तक ले जाने और वहां से वापस फाटा ले आने के लिए इस्तेमाल हो रहा था।
मौके पर राहत व बचाव दल ने तुरंत पहुंचकर काम शुरू कर दिया। स्टेट डिजास्टर रिलीफ फ्रंट के जवाब मौके पर अब भी डटे हैं।
बता दें कि जिस जगह घटना हुई वहां का मौसम अब भी काफी खराब है, ऐसे में राहत कार्य में काफी बाधा उत्पनन्न हो रही है।
इस घटना पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने भी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस बारे में ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है।
गरुड़चट्टी में हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर मिलने के बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया और अधिकारियों समेत एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News