बेटी के साथ जो हुआ, उसे सुनकर बौखला गया शख्स, एक के बाद एक 6 लोगों को उतार दिया मौत के घाट
- FB
- TW
- Linkdin
मामले को लेकर कहना था कि दोनों परिवार में दुश्मनी थी और कहा जा रहा है कि मृतक परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या के आरोपी की बेटी से बलात्कार किया था।
इसकी जानकारी पिता को मिलते ही उस पर गुस्सा सवार हो गया और वो मानों जैसे वो पागल हो गया हो। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया है। दुष्कर्म के आरोपी को लेकर फिलहाल बताया जा रहा है कि वो फरार है।
पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट हुई है। इस घटना के बाद से पुलिस भी सकते है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि आखिर कैसे एक शख्स ने एक परिवार के 6 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है।
आरोपी के खुद को पुलिस के हवाले करने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने जिस धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया उसे भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने ये भी कहा कि शख्स ने ऐसा बदला लेने के लिए किया और गुस्से में आपा खोकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है। इनके सभी के शवों को कब्जे में ले लिया गया है।