- Home
- Viral
- शॉकिंग: शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किए थे Apples, लेकिन कंपनी ने जानबूझकर भेजा iPhone, जानें क्यों?
शॉकिंग: शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किए थे Apples, लेकिन कंपनी ने जानबूझकर भेजा iPhone, जानें क्यों?
- FB
- TW
- Linkdin
iPhone देखकर शॉक्ड रह गया शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tesco से एक बैग सेब ऑर्डर किया गया था। लेकिन जब पैकेट में iPhone देखा तो शॉक्ड रह गया। हालांकि, इसमें कंपनी की भी कोई गलती नहीं थी। यह कंपनी की तरफ से एक 'सुपर सब्सटिट्यूट' प्रमोशन था।
कंपनी ने दिया था सरप्राइज गिफ्ट
इंग्लैंड में रहने वाले निक जेम्स नाम के शख्स ने लोकल Tesco सुपरमार्केट से अपना ऑर्डर रिसीव किया तो इसी दौरान एक स्टाफ ने उसे जानकारी दी कि उसके बैग में कंपनी की ओर से एक सरप्राइज गिफ्ट दिया गया है।
निक जेम्स को गिफ्ट में iPhone SE दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 29 हजार रुपए से भी ज्यादा है। शख्स ने कंपनी को धन्यवाद दिया और इस घटना के बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
एक हफ्ते के लिए चलाया गया 'प्रमोशन प्रोजेक्ट'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को ये सरप्राइज Tesco Mobile के एक प्रमोशन के तहत दिया गया। कंपनी की ओर से एक हफ्ते के लिए ये अभियान चलाया गया, जिसमें Apple iPhones, AirPods और Samsung डिवाइसेज मुफ्त में दी गईं।