- Home
- Viral
- COVID वैक्सीन सेंटर बंद, ओलंपिक ट्रायल्स कैंसिल, 81 साल बाद यहां ऐसी जानलेवा गर्मी कि दुकानों से पंखे-AC खत्म
COVID वैक्सीन सेंटर बंद, ओलंपिक ट्रायल्स कैंसिल, 81 साल बाद यहां ऐसी जानलेवा गर्मी कि दुकानों से पंखे-AC खत्म
- FB
- TW
- Linkdin
अधिकारियों ने इसे जानलेवा गर्मी बताया
काउंटी हेल्थ ऑफिसर जेनिफर वाइन ने कहा, यह जानलेवा गर्मी है। गवर्नर केट ब्राउन ने गर्मी बढ़ने से पहले सिनेमाघरों, स्विमिंग पूल और शॉपिंग मॉल के लिए COVID-19 के नियमों में छूट दी।
नेशनल वेदर सर्विस का अनुमान है कि ओरेगन और वाशिंगटन राज्य के कुछ हिस्सों में उच्च तापमान सामान्य से 30 डिग्री से अधिक ऊपर रहेगा। गर्मी बढ़ने के पीछे अपर यूएस के नॉर्थवेस्ट और कनाडा पर वायुमंडलीय प्रेशर को जिम्मेदार ठहराया गया है।
कई दुकानों पर एसी-पंखों की पड़ी कमी
अच्छी बारिश और कम धूप के लिए मशहूर शहर पोर्टलैंड का तो ये हाल हुआ कि दुकानों पर एसी और पंखों की कमी पड़ गई। बर्फ भी खरीदना मुश्किल था।
हालांकि इस दौरान कई रेस्टोरेंट बंद करने पड़े। हेमेकर बार और ग्रिल के मालिक डेव बोर्टेलो ने कहा, डाइनिंग रूम में आराम हो सकता है, लेकिन जो किचन में खाना बना रहा होगा, उसके लिए बहुत ज्यादा दिक्कत है।
पोर्टलैंड में दिन का उच्चतम तापमान 112 डिग्री फारेनहाइट (44.5 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया। एनडब्ल्यूएस के मुताबिक, नेशनल वेदर सर्विस ने 1940 के बाद सबसे गर्म दिन रविवार को देखा। वाशिंगटन के सबसे बड़े शहर सिएटल में पारा 104 डिग्री फारेनहाइट पर पहुंच गया। यहां 2009 के 103 डिग्री था।