- Home
- Viral
- आग का गोला बन गया विमान: जैसे ही जमीन पर पहुंचा धू-धू कर जलने लगा, छोटी सी चूक से बड़ा हादसा
आग का गोला बन गया विमान: जैसे ही जमीन पर पहुंचा धू-धू कर जलने लगा, छोटी सी चूक से बड़ा हादसा
- FB
- TW
- Linkdin
विमान जर्मनी के लीपजिग से उड़ा था। यूके के एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन लैंडिंग ठीक से नहीं हो सकी। विमान में आग लगने के वीडियो और फोटो भी सामने आया है, जिसके मुताबिक, प्लेन के राइट साइड में आग की लपटे दिख रही हैं।
एक चश्मदीद ने बताया कि प्लेन के इंजन में कुछ चला गया था जिसकी वजह से आग लगी। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि प्लेन के इंजन में किसी पक्षी के चले जाने के वजह से ऐसा हादसा हुआ होगा।
इस हफ्ते हुई एक घटना की वजह से इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। टेकऑफ के दौरान एक प्लेन क्रैश कर गया था, जिसमें हादसे में दो यात्री और पायलट घायल हो गए थे, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।
प्लेन क्रैश होने की घटना के बाद से ही टीसाइड एयरपोर्ट को शनिवार सुबह 9.30 बजे के बाद अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था।
प्लेन क्रैश में पायलट और दो यात्रियों को गंभीर रूप से घायल होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। एक की हालत ज्यादा खराब थी तो उसे एंबुलेंस के जरिए भर्ती कराया गया।
काउंटी डरहम और डार्लिंगटन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के जनरल मैनेजर रॉब चेरी ने कहा कि विमान ने उड़ान भरी थी और फिर बहुत जल्दी वापस आ गया। घटना स्थल पर मौजूद कमांडर चेरी ने कहा, अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं कि घटना कैसे हुई होगी।
नोट- न्यूज के साथ लगाई गई सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब