- Home
- Viral
- कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का बूस्टर शॉट लेना जरूरी है? जानें WHO के वैज्ञानिक क्या कहते हैं
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का बूस्टर शॉट लेना जरूरी है? जानें WHO के वैज्ञानिक क्या कहते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोविड -19 के खिलाफ वैक्सीन के बाद बूस्टर शॉट की जरूरत होगी या नहीं अभी इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसपर अभी भी रिसर्च चल रही है।
स्वामीनाथन ने कहा कि इस तरह का सवाल पूछना अभी जल्दबाजी है, क्योंकि दुनिया के अधिकांश देशों में तो वैक्सीन की पूरी खुराक ही नहीं लगी है।
बूस्टर शॉट्स क्या हैं?
कोविड -19 के खिलाफ वैक्सीन की दो खुराक हैं। चूंकि अभी ये स्पष्ट रूप से नहीं पता कि वैक्सीन का प्रभाव कितने समय तक रहता है ऐसे में कई देश साल में एक बार बूस्टर शॉट के बारे में सोच रहे हैं।
यूनाइटेड किंगडम में कोरोना की अगली लहर से बचने के लिए बूस्टर शॉट्स का विकल्प चुनने की संभावना है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने पिछले महीने कहा था कि दुनिया के पहले बूस्टर स्टडी में इंग्लैंड में वॉलिंटियर्स ने सात अलग-अलग वैक्सीन का टेस्ट किया था।
संयुक्त अरब अमीरात ने फाइजर/बायोएनटेक कोरोन वायरस वैक्सीन को बूस्टर शॉट के रूप में उपलब्ध कराया है। बहरीन ने 4 जून को कहा कि इलेजबल उम्मीदवारों को फाइजर/बायोएनटेक या सिनोफार्म वैक्सीन का बूस्टर शॉट मिल सकता है। भले ही उन्होंने शुरुआत में कोई भी शॉट लिया हो।