- Home
- Viral
- तेरे जैसा यार कहां: पिल्ले को अपनी गोद में लेकर डालियों पर जम्प मारता दिखा ये बंदर, देखें मजेदार PHOTOS
तेरे जैसा यार कहां: पिल्ले को अपनी गोद में लेकर डालियों पर जम्प मारता दिखा ये बंदर, देखें मजेदार PHOTOS
ढाका. ये तस्वीरें बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रमना पार्क की हैं। गुरुवार को जब एक प्रेस फोटोग्राफ यहां से गुजर रहा था, तो बड़ा मजेदार दृश्य देखा। पार्क में एक बंदर और पिल्ले की दोस्ती देखकर (monkey and puppy friendship) फोटोग्राफर इनके फोटो खींचने से खुद को रोक नहीं सका। यह बंदर पार्क में पिल्ले को गोद में उठाए घूमते दिखा। पिल्ला भी बंदर से यूं चिपका रहा, मानों वो उसकी मां हो, दोस्त हो। पिल्ले को अपनी गोद में लेकर बंदर पेड़ की शाखाओं पर कूदता रहा। इस बीच कई जगहों पर बंदर ने पिल्ले को प्यार से अपने गले भी लगाया। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए बंदरों के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
ढाका के रमना पार्क में बंदर और पिल्ले के गहरे याराना की ये तस्वीरें बांग्लादेश के मीडिया ढका ट्रिब्यून के मेहदी हसन ने खींची हैं।
दुनिया में बंदरों की कुल 260 जीवित प्रजातियां हैं। ये दुनिया के अलग-अलग देशों में पाई जाती हैं। बंदरों की कुल 6 फैमिली हैं।
बंदरों की ज्यादातर प्रजातियां दिन के समय में अधिक एक्टिव होती हैं। यानी रात में ये इंसानों की तरह सोती हैं। नई दुनिया यानी मौजूदा समय के बंदरों को बुद्धिमान माना जाता है।
परस्पर संवाद के लिए बंदर आवाजें, चेहरे के हाव-भाव और शारीरिक गतिविधियों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे इंसान करता है। जब बंदर अपने होंठ खीचतें हैं, तो समझ जाइए कि वे आक्रामक हैं।
बंदरों को आपने अकसर एक-दूसरे को संवारने स्नेह और शांति का प्रदर्शन करते देखा होगा। ऐसा ही इंसान करता है।
यह भी पढ़ें-'बंदर बाइक के टायर के अंदर', हर किसी के मन में यही सवाल कि आखिर ये हुआ कैसे?
बंदरों को जानवरों में सबसे बुद्धिमान प्राणी माना जाता है। रिसर्च से साबित हुआ है कि इनका आईक्यू 174 होता है।