- Home
- Viral
- रोल्स रॉयस से भी महंगी यह साइकिल बनी है शुद्ध सोने से, फोटो में देखिए 10 सबसे महंगी साइकिलें और उनकी कीमत
रोल्स रॉयस से भी महंगी यह साइकिल बनी है शुद्ध सोने से, फोटो में देखिए 10 सबसे महंगी साइकिलें और उनकी कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
ट्रेक बटरफ्लाइ मेडोन (Trek Butterfly Madone) की भारतीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 88 लाख रुपए है। इस साइकिल को अमरीकन साइकिलिस्ट ने वर्ष 2009 की रेस में चलाया था। इसमें लगे लग्जरी सामान और टायर व रिम्स में लगे बटरफ्लाई विंग्स खास तौर पर आकर्षक बनाते हैं।
ट्रेक योशिमोतो नारा (Trek Yoshimoto Nara) की कीमत भारतीय बाजार में एक करोड़ 55 लाख रुपए है। योशिमोतो नारा ने इसे बॉक्सिंग ग्लव्स, फ्लाइंग यूएफओ और लाइव स्ट्रांग लोगों के साथ बच्चों के कार्टून थीम से जोड़ा है, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।
कॉस- ट्रेक मेडोन (Kaws – Trek Madone) की भारतीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 24 लाख रुपए है। इसमें शानदार एयरोडायनेमिक, जबरदस्त फीचर और महंगे सामान लगे हैं, जो इसकी कीमत को इतना बढ़ा देते हैं।
ऑरामेनिया क्रिस्टल एडिशन गोल्ड बाइक (Auramania Crystal Edition Gold Bike) की भारतीय बाजार में कीमत करीब 89 लाख रुपए है। साइकिल बनाने वाले फ्रांस की कंपनी ऑरमेनिया ने इस साइकिल के फ्रेम शुद्ध सोने के बनाए हैं, जो इसकी खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं, इसे इतना कीमती भी बनाते हैं।
ट्रेक मेडोन 7-डायमंड (Trek Madone 7 – Diamond) साइकिल की कीमत भारतीय बाजार में करीब 58 लाख 17 हजार रुपए है। इसमें डायमंड के 7 सेट इसकी कीमत में जबरदस्त इजाफा करते हैं। कंपनी ने साइकिल में शानदार और उच्च गुणवत्ता वाले सामान लगाए हैं, जिससे इसकी कीमत इतनी अधिक हो जाती है।
क्रोम हर्ट्स सेरवेलो माउंटेन बाइक (Chrome Hearts X Cervelo Mountain Bike) की कीमत भारतीय बाजार में करीब 46 लाख 54 हजार रुपए है। यह शानदार और जबरदस्त डिजाइन वाली साइकिल अपनी मजबूती और आकर्षक बैज के साथ-साथ इसमें लगे मेटेरियल की वजह से इतनी महंगी हो जाती है।
मोंटेन लग्जरी गोल्ड कलेक्शन (Montante Luxury Gold Collection) की यह साइकिल भारतीय बाजार में करीब 35 लाख 68 हजार रुपए में मिल सकती है। यह लेडीज साइकिल खासकर अमीर घर की महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें बेहद महंगे और अच्छी गुणवत्ता वाले सामान और फीचर्स लगाए गए हैं, जो इसकी कीमत बढ़ा देते हैं।
ई-रॉकेट इलेक्ट्रिक असिस्ट साइकिल ( eRockit’s Electric Assist Bicycle) की कीमत भारतीय बाजार में करीब 34 लाख 13 हजार रुपए है। इस साइकिल की खासियत है कि इसमें बैटरी लगी है, जिसकी ड्यूरेबिलिटी लंबी है। दस साल में यह 50 किलोमीटर तक चल सकती है। यह उन अमीर लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो हमेशा पैडल नहीं मारना चाहते।
लाइस्पीड ब्लेड (LiteSpeed blade) की कीमत भारतीय बाजार में करीब 31 लाख 64 हजार रुपए है। यह इनोवेटिव साइकिल बेजोड़ मजबूती और गुणवत्ता प्रदान करती है। बेहतर आकार के हेड ट्यूब की वजह से बेहतर साइकिलिंग का अनुभव प्रदान करती है।
फेनुअल क्रेंकर (Phanuel Krencker) साइकिल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 26 लाख 70 हजार रुपए है। यह दुनिया में दसवें पायदान पर है। इसकी बॉडी कॉर्बन फाइबर क्राेम की है। पार्ट्स और फ्रेम में साइफेक का इस्तेमाल हुआ है। रियर और फ्रंट दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो इसे सेफ बनाते हैं।